Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारireda q4 result announced net profit jumped 33 percent stock price below 200 rupees

5 महीने में 400% का रिटर्न, अब आई खुश कर देने वाली बड़ी खबर, शेयर का भाव 200 रुपये से कम

  • सरकारी कंपनी IREDA के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी के तिमाही नतीजे आ गए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 प्रतिशत बढ़ गया। बता दें, पिछले साल नवंबर में इस कंपनी का आईपीओ आया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 400 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 08:27 AM
share Share
Follow Us on

IREDA Share Price: पब्लिक सेक्टर की इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 337.37 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 253.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.80 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था।

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 1,391.63 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,036.31 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च 911.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 747.93 करोड़ रुपये था।

5 महीने में 400% का दमदार रिटर्न

इस सरकारी कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। कंपनी की लिस्टिंग 29 नवंबर को हुई थी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 400 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। पिछले एक महीने की बात करें तो IREDA के शेयरों का भाव 24.2 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 215 रुपये और 52 वीक लो लेवल 49.99 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 43,219.26 करोड़ रुपये का है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें