54 रुपये में शेयर बेचने जा रही है कंपनी, खबर आते ही खरीदारों की लगी लम्बी लाइन, आज 20% चढ़ा भाव
- Vipul Organics के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है। इस इश्यू के लिए कंपनी 54 रुपये प्रति शेयर का दाम तय किया है।
Vipul Organics shares : विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसकी बाद महीने पहले ही कारोबारी दिन को कंपनी के शेयर लाइफटाइम हाई पर पहुंचने में सफल रहे। बता दें, विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह बोर्ड के द्वारा राइट्स इश्यू को लेकर किया गया ऐलान माना जा रहा है।
54 रुपये में शेयर बेचने जा रही है कंपनी
कंपनी ने बोर्ड के फैसलों को शेयर बाजारों को बताया है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड डेट को 3 शेयर होल्ड करने वाले निवेशक कंपनी का एक शेयर महज 54 रुपये में ही खरीद पाएंगे। इस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 311.75 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। यानी सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 82 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ये शेयर योग्य निवेशक खरीद पाएंगे।
कंपनी के राइट्स इश्यू 25 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी इस पैसे का उपयोग गुजरात में नए सेंटर के डेवलपमेंट के लिए करेगी। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 151 करोड़ रुपये रहा था।
शेयरों पर आज टूट पड़े निवेशक
बीएसई में आज कंपनी के शेयर सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में बढ़त के साथ 265.80 रुपये पर ओपन हुए थे। लेकिन कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 312.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयर 311.75 रुपये के लेवल पर बंद हुए। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 122 रुपये है।
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 139 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 90 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।