Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vikram Solar Ltd files for ipo company may give rs 1500 crore fresh share

सोलर सेक्टर की कंपनी IPO के लिए तैयार! सेबी के पास किया आवेदन, निवेशकों को मिलेंगे बड़े मौके

विक्रम सोलर लिमिटेड की तरफ से आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया गया है। कंपनी जल्द ही प्राइमरी मार्केट से 1500 करोड़ रुपये से अधिक पैसा जुटाती हुई नजर आ सकती है।

Tarun Pratap Singh भाषाTue, 1 Oct 2024 03:59 PM
share Share

IPO News Updates: आईपीओ लाने के लिए कई कंपनियां इस समय कतार में हैं। जल्द ही एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ सकता है। सोलर सेक्टर की कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड (Vikram Solar Ltd) ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी के आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का प्रयास करेगी।

1500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर!

विक्रम सोलर 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी कर सकता है। 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये रह सकता है। वहीं, कर्मचारियों को लिए छूट का प्रावधान उनके सेगमेंट में रह सकता है। बता दें, अभी इसमें बदलाव हो सकता है। फिलहाल सेबी की मंजूरी के बाद ही आईपीओ के आकार को लेकर स्पष्टता आ पाएगी।

इसके अलावा कंपनी की कोशिश है कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाया जा सके। इसके लिए कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर से बातचीत में है।

ये भी पढ़ें:52 वीक हाई पर कंपनी के शेयरों का भाव, ₹2400 करोड़ का काम मिलने से गदगद निवेशक

क्या करती है कंपनी?

कंपनी सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स बनाने के मामले में देश की अग्रणी कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है। सोलर विक्रम लिमिटेड ने जब DRHP दाखिल किया जब उनकी उत्पादन क्षमता 3.50 गीगावाट की थी। जोकि 2009 में महज 12 मेगावाट की थी।

आईपीओ के पैसों का कहां होगा उपयोग?

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों में से 793.36 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड के पूंजीगत व्यय के लिए करेगी। इसके तहत कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 3,000 मेगावाट का सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। साथ ही 602.95 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल मौजूदा सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सुविधा को 3,000 मेगावाट से 6,000 मेगावाट करने के लिए किया जाएगा। बाकि पैसे का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें