आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली कंपनी ने IPO के लिए आवेदन, ₹1000 करोड़ जुटाने की तैयारी
- Vikran Engineering Ltd ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए DRHP दाखिल किया है।
विक्रम इंजीनियरिंग लिमिटेड (Vikran Engineering Ltd) ने आईपीओ के सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर सकती है। बता दें, कंपनी ने सेबी के पास DRHP दाखिल किया है।
900 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करने की तैयारी
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 900 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर सकती है। वहीं, प्रमोटर 100 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं। आईपीओ के पैसे का उपयोग कंपनी अपनी जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट के लिए करेगी।
कंपनी किन-किन सेक्टर में काम कर रही है
विक्रम सोलर लिमिटेड की मौजूदगी पॉवर, वाटर और रेलवे इंफ्रा सेक्टर में है। 31 अगस्त 2024 तक के डाटा के अनुसार कंपनी देश के 22 राज्यों में काम कर चुकी है। वहीं, 11 राज्यों में 44 प्रोजेक्ट्स को कंपनी पूरा कर चुकी है। जबकि 17 राज्यों में 24 प्रोजेक्ट्स चल रहा है। कंपनी के क्लाइंट्स में एनटीपीसी, पावर ग्रिड आदि है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्त वर्ष 2022 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 517 करोड़ रुपये का रहा था। लेकिन वित्त वर्ष 2024 तक बढ़कर ये 2144.80 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी की आर्थिक स्थिति अच्छी है। वित्त वर्ष 2022 से 2024 तक कंपनी के मुनाफे में 236.94 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ा है। वहीं, EBITDA 130.02 प्रतिशत सीएजीआर के हिसाब से बढ़ा है।
कंपनी का रेवन्यू 40.56 प्रतिशत के सालाना इजाफे के साथ 791.43 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 74.83 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 42.84 करोड़ रुपये रहा था।
दिग्गज निवेशकों ने लगाया है पैसा
विक्रम इंजीनियरिंग लिमिटेड (Vikran Engineering Ltd) के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स में India Inflection Opportunity Fund, आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल, Negen AIF भी हैं। Bigshare Services इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह की जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।