विजय केडिया ने खरीदे इस कंपनी के 7.25 लाख शेयर, फिर बोले- काफी महंगा है…निवेश करने वाले धैर्य रखें
- Vijay Kedia Portfolio Stock: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने लगेज निर्माता वीआईपी इंडस्ट्रीज (V I P Industries Ltd) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
Vijay Kedia Portfolio Stock: दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने लगेज निर्माता वीआईपी इंडस्ट्रीज (V I P Industries Ltd) में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। आंकड़ों से पता चला है कि केडिया सिक्योरिटीज ने सोमवार को ₹545.97 की कीमत पर कंपनी में 7.25 लाख शेयर या 0.5% हिस्सेदारी हासिल की। हालांकि, खरीदारी एक चेतावनी के साथ हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक प्रतिक्रिया में केडिया ने लिखा कि यह शेयर काफी महंगा है और इसमें निवेश करने वालों को धैर्य रखने की जरूरत होगी। उन्होंने निवेशकों को कंपनी में निवेश से पहले इसे ध्यान में रखने की सलाह दी। कंपनी के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 2% से अधिक गिरकर 566.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या कहता है शेयरहोल्डिंग पैटर्न
जून तिमाही के अंत में वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता नहीं चलता कि विजय केडिया का स्टॉक में किसी भी प्रकार का एक्सपोजर है। यदि उसने ऐसा किया, तो यह 1% से कम होगा क्योंकि न तो उसका और न ही उसकी फर्म का नाम दिखाई देता है। वर्तमान में, भारत के म्यूचुअल फंडों के पास वीआईपी इंडस्ट्रीज में 9.95% हिस्सेदारी है, जिसमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ स्मॉल कैप फंड के पास 1.06% हिस्सेदारी, केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड के पास 1.26% हिस्सेदारी और एसबीआई फ्लेक्सीकैप फंड के पास 6.43% हिस्सेदारी है।
विदेशी निवेशकों का भी बड़ा दांव
जून तिमाही के अंत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी 7.3% है, जबकि 1.35 लाख छोटे निवेशकों, या ₹2 लाख से कम की अधिकृत शेयर पूंजी वाले लोगों की सामान निर्माता में 18.57% हिस्सेदारी है। वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों के पास वर्तमान में कंपनी में 51.75% हिस्सेदारी है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में वीआईपी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 16% की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भी स्टॉक 4.5% बढ़कर ₹582 पर बंद हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।