बड़े IPO के शोरगुल में इस आईपीओ को किया गया 119 गुना सब्सक्राइब, ₹64 प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में भी तूफान बन रहा शेयर
- Phoenix Overseas IPO: फीनिक्स ओवरसीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 20 सितंबर को निवेश के लिए खुला था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, सितंबर 24 तक बोली लगा सकते थे। कंपनी ने फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ प्राइस बैंड 61 रुपये से 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।
Phoenix Overseas IPO: फीनिक्स ओवरसीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 20 सितंबर को निवेश के लिए खुला था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, सितंबर 24 तक बोली लगा सकते थे। कंपनी ने फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ प्राइस बैंड 61 रुपये से 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था और बुक-बिल्ड इश्यू एनएसई एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। NSE SME IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस इश्यू को करीबन 119 गुना सब्सक्राइाब किया गया है। फीनिक्स ओवरसीज IPO को सितंबर 24, 2024 तक लगभग 4 बजे 118.85 बार सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 138.08 बार, QIB कैटेगरी में 65.74 बार और NII कैटेगरी में 109.35 बार सब्सक्राइब किया गया है।
ग्रे मार्केट में भी तगड़ी डिमांड
Investorgain.com के मुताबिक, मंगलवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 30 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। जीएमपी सोमवार को 25 रुपये और शुक्रवार को 10 रुपये (IPO की ओपनिंग डेट) से बढ़ गया है। 30 रुपये के हिसाब से कंपनी के शेयरों की 94 रुपये पर लिस्टिंग संभावित है। यानी कि पहले दिन करीबन 47% तक का मुनाफा संभव है।
IPO की अन्य डिटेल
कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से ₹36.03 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹29.31 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। बिडर लॉट में अप्लाई कर सकते हैं, और NSE SME IPO के एक लॉट में 2,000 कंपनी शेयर शामिल हैं। शेयर आवंटन की सबसे संभावित तिथि बुधवार, सितंबर 25, 2024 है। कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज़ लिमिटेड को SME IPO के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है। SME IPO को NSE SME इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है। 'T+3' लिस्टिंग नियम के अनुसार, बुक-बिल्ड इश्यू शुक्रवार सितंबर 27, 2024 को लिस्ट होने की उम्मीद है। FY24 के दौरान, कंपनी का राजस्व वर्ष दर वर्ष 22 प्रतिशत बढ़ गया, और इसका टैक्स (PAT) के बाद लाभ बढ़ गया, जो फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 में 46 प्रतिशत बढ़ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।