21 अक्टूबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹49, ग्रे मार्केट में भी तेजी
- Premium Plast IPO: अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से प्रीमियम प्लास्ट का एसएमई आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।
Premium Plast IPO: अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से प्रीमियम प्लास्ट का एसएमई आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। प्रीमियम प्लास्ट का आईपीओ सोमवार, 21 अक्टूबर को ओपन होगा और बुधवार, 23 अक्टूबर को बंद होगा है। प्रीमियम प्लास्ट एसएमई आईपीओ में प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए मूल्य बैंड ₹46-49 पर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू ₹10 है। निवेशकों के लिए कम से कम न्यूनतम बोली 3,000 इक्विटी शेयरों की होगी।
क्या चल रहा जीएमपी
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, प्रीमियम प्लास्ट आईपीओ जीएमपी आज 5 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, प्रीमियम प्लास्ट शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹54 प्रति शेयर है, जो आईपीओ कीमत ₹49 से 10.2% अधिक है।
बता दें कि प्रीमियम प्लास्ट आईपीओ में कुल मिलाकर ₹26.20 करोड़ के 5,346,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। प्रीमियम प्लास्ट आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार होगा। प्रीमियम प्लास्ट आईपीओ के लिए, असनानी स्टॉक ब्रोकर बाजार निर्माता के रूप में काम करेगा। कंपनी ऑफर से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल पीथमपुर, मध्य प्रदेश में मौजूदा विनिर्माण सुविधा का विस्तार और नई मशीनरी का अधिग्रहण के लिए करेगी। साथ ही वर्तमान विनिर्माण सुविधा में रूफटॉप ग्रिड सौर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी खर्च और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।
कंपनी का कारोबार
कंपनी पैरेंट इक्विमेंट निर्माताओं (ओईएम) को टियर-1 आपूर्तिकर्ता के रूप में सीधे ऑटोमोटिव कंपोनेंट प्रोवाइड करती है। उनकी पेशकश में बाहरी प्लास्टिक कंपोनेंट, आंतरिक केबिन कंपोनेंट्स और वाणिज्यिक वाहन ओईएम के लिए हुड कंपोनेंट्स के तहत डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति शामिल है। कंपनी के प्रोडक्ट ऑटोमोटिव पार्ट्स, प्लास्टिक इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स और पैकेजिंग कंपोनेंट हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।