कई दिनों से रेंग रहा था शेयर, अब विजय केडिया ने बेच डाले कंपनी के 4 लाख से अधिक शेयर
- Vijay Kedia portfolio: एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर (Elecon Engineering) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% से अधिक गिरकर 592.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी खबर है।
Vijay Kedia portfolio: एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर (Elecon Engineering) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% से अधिक गिरकर 592.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, दिसंबर तिमाही में प्रमुख निवेशक विजय केडिया ने इस शेयर में से अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। दिसंबर तिमाही के अंत में विजय केडिया के पास एलेकॉन इंजीनियरिंग के 24,50,000 शेयर हैं। यह कंपनी 1.09% हिस्सेदारी है। यह सितंबर तिमाही के अंत में केडिया के पास मौजूद 28,99,998 शेयर या 1.29% हिस्सेदारी से कम था। यानी 449,998 शेयर बेचे गए हैं।
क्या है डिटेल
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2021 के बाद से कंपनी में केडिया की हिस्सेदारी अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। एक समय में, केडिया के पास एलेकॉन इंजीनियरिंग में 1.94% हिस्सेदारी थी। केडिया, जिन पर शेयर बाजार के निवेशक अच्छी नजर रखते हैं, मल्टीबैगर शेयरों की पहचान करने के लिए जाने जाते हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, नवीनतम कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, विजय केडिया के पास सार्वजनिक रूप से ₹1,737.3 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 14 स्टॉक हैं।
एलेकॉन इंजीनियरिंग स्टॉक प्राइस
एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर एक महीने में 8%, तीन महीने में 15% और छह महीने में 9% की गिर चुके हैं। पिछले एक साल में भी शेयर में सिर्फ 12% की तेजी आई है। एलेकॉन इंजीनियरिंग का सितंबर तिमाही का राजस्व 4.7% बढ़कर ₹508 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹485 करोड़ था। हालांकि, कर पश्चात लाभ (पीएटी) सितंबर 2024 तिमाही में मामूली गिरावट के साथ ₹87.72 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में यह ₹88.57 करोड़ था। बता दें कि एलेकॉन इंजीनियरिंग एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय आनंद, गुजरात में है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।