Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stock RVNL share surges 10 percent today after bag order from BSNL

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा यह शेयर, BSNL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट

  • Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 9.19% तक चढ़कर 406.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on

Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 9.19% तक चढ़कर 406.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से ₹3622 करोड़ का ऑर्डर मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का शेयर गुरुवार को बीएसई पर ₹388.00 पर खुला, जो पिछले बंद ₹371.90 से थोड़ा अधिक है। इसके बाद शेयर की कीमत 9% से अधिक की बढ़त के साथ इंट्राडे हाई ₹406.10 तक पहुंच गई।

क्या है डिटेल

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से स्वीकृति पत्र प्राप्त करने की घोषणा की। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेनेंस पर भारत नेट के मध्य मील नेटवर्क के विकास (निर्माण, उन्नयन और संचालन और रखरखाव) के लिए अप्रूवल मिला है।”

ये भी पढ़ें:22 में से 13 एनालिस्ट दे रहे हैं इस शेयर को बेचने की सलाह, ₹13 तक आ सकता है भाव

शेयरों के हाल

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का शेयर पिछले दो सालों में लगभग 5 गुना बढ़ गया है। पिछले 5 सालों में यह 1484% बढ़ गया है और इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 25 रुपये थी। 2019 में कंपनी के शेयर 19 रुपये के भाव पर थे। इस दौरान इसमें करीबन 1900% तक की तेजी दर्ज की गई है। सालभर में यह शेयर 80% तक चढ़ गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 647 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 213 रुपये है। इसका मार्केट कैप 83,723.98 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें