Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia have 1 crore share of Patel Engineering stock price 59 rupees

विजय केडिया के पास इस कंपनी के 1 करोड़ शेयर, ₹59 का है भाव, 300% चढ़ चुका है भाव

Vijay Kedia portfolio: भारतीय शेयर बाजार निवेशक विजय केडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering share price) में कुछ मुनाफा कमाया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 11 April 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

Vijay Kedia portfolio: भारतीय शेयर बाजार निवेशक विजय केडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष की मार्च तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering share price) में कुछ मुनाफा कमाया। FY24 की मार्च तिमाही के लिए पटेल इंजीनियरिंग के शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार, केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी में 1,20,00,000 शेयर या 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, इससे पहले दिसंबर तिमाही में केडिया सिक्योरिटीज के पास कंपनी के 1,30,00,000 शेयर या 1.68 फीसदी हिस्सेदारी थी।

पटेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस हिस्ट्री

पटेल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत पिछले साल में लगभग चार गुना या 300 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल 6 फरवरी को स्टॉक ₹79 के अपने 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया था। ₹59.56 के मौजूदा बाजार प्राइस पर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से लगभग 25 प्रतिशत नीचे है। पिछली मार्च तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत 5.40 प्रतिशत गिर गई। मासिक पैमाने पर अप्रैल में अब तक स्टॉक लगभग 5 प्रतिशत ऊपर है। ऐसा पिछले दो महीनों में स्टॉक के खराब प्रदर्शन के बाद हुआ है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत फरवरी में 3 प्रतिशत और मार्च महीने में 16 प्रतिशत से अधिक गिर गई थी।

 

ये भी पढ़ें:₹2 का शेयर ₹59 पर आया, सालभर में 2051% की तूफानी तेजी, 6 महीने से कर रहा मालामाल
ये भी पढ़ें:₹36 पर आया था IPO, अब ₹586 पर आया भाव, कंपनी को मिले हैं ताबड़तोड़ ऑर्डर

विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक

इक्विटी रिसर्च प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, पटेल इंजीनियरिंग के अलावा केडिया के पास वैभव ग्लोबल, सियाराम सिल्क मिल्स, अतुल ऑटो, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, रेप्रो इंडिया, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज आदि सहित कई अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी है। केडिया के पास सार्वजनिक रूप से ₹780.8 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ नौ स्टॉक हैं। हालांकि, सभी कंपनियों ने अपने मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है, इसलिए ऊपर दिए आंकड़े बदल भी सकते हैं। एक्सचेंज के नियमों के अनुसार, लिस्टेड कंपनियों को उन सभी शेयरधारकों के नाम शेयर करना अनिवार्य होता है जिनके पास उनमें 1 प्रतिशत या अधिक हिस्सेदारी है। हालांकि, कंपनियों को इन शेयरधारकों द्वारा स्टॉक की खरीद और बिक्री डिटेल देने की आवश्यकता नहीं है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें