Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBM Infracon share delivered huge return 1528 percent from IPO price firm have big order book

₹36 पर आया था IPO, अब ₹586 पर आया भाव, कंपनी को मिले हैं ताबड़तोड़ ऑर्डर

Multibagger stock: आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयरों (RBM Infracon share) की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 4 जनवरी, 2023 को हुई थी। आरबीएम इंफ्राकॉन शेयर एनएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत की थी।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 11 April 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger stock: आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयरों (RBM Infracon share) की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 4 जनवरी, 2023 को हुई थी। आरबीएम इंफ्राकॉन शेयर एनएसई एसएमई पर शानदार शुरुआत की थी। यह लगभग 46% के प्रीमियम पर ₹52.5 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था इसका आईपीओ प्राइस ₹36 प्रति शेयर था। तब से अब तक इस शेयर की कीमत 1,528% बढ़ गई है। यानी जिन निवेशकों को यह शेयर अलॉटमेंट हुए होंगे, उन्होंने वर्तमान में ₹17.58 लाख का फायदा हुआ होगा। बुधवार, 10 अप्रैल को आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयरों ने पहली छमाही में एनएसई पर कारोबार नहीं किया। एनालिस्ट के मुताबिक, यह खरीदारी पर रोक का नतीजा हो सकता है। स्टॉक में कोई नया खरीदार या विक्रेता नहीं था। हालांकि, सेशन के दूसरे भाग के दौरान स्टॉक में 0.33 लाख की वॉल्यूम देखी गई और एनएसई पर ₹586.20 प्रति शेयर पर फ्लैट बंद हुआ था।

ब्रोकरेज की राय

मंगलवार, 9 अप्रैल को एनएसई पर आरबीएम इंफ्राकॉन का शेयर प्राइस 4.98% कम होकर ₹586.25 पर बंद हुआ था। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के एसवीपी, रिटेल रिसर्च डॉ. रवि सिंह ने कहा कि आरबीएम इंफ्राकॉन में फिलहाल कम वॉल्यूम ट्रेडिंग देखी जा रही है। आने वाले हफ्तों में स्टॉक 600 के स्तर को छू सकता है। हालांकि, निवेशक इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी पोजीशन बुक कर सकते हैं। एनालिस्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में आधे समय आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयर अपर सर्किट में थे, लेकिन हाल के दिनों में वॉल्यूम कम रहा है। आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयर की कीमत 28 फरवरी, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 744 को छू गई थी और 20 जुलाई, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 50.50 पर पहुंच गया था। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, आरबीएम इंफ्राकॉन के शेयर की कीमत 867.41% बढ़ी और इसके मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।

 

ये भी पढ़ें:₹193 पर आ सकता है यह शेयर, ₹2100 पर था भाव, अनिल अंबानी की है कंपनी

कंपनी के पास कई वर्क ऑर्डर

इस साल कंपनी को कई वर्क ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को पिछले सप्ताह नायरा एनर्जी से क्रूड टैंकों के लिए एआरसी की डिलीवरी के लिए ₹22.2 करोड़ का ऑर्डर मिला था। जनवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने ₹81.75 करोड़ की राशि के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सेवाएं प्रदान करने के लिए बीएन एग्रीटेक लिमिटेड से वर्क ऑर्डर मिला था। इसके अलावा, कंपनी को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, कंस्ट्रक्शन (₹5.89 करोड़ मूल्य) से एक सर्विस ऑर्डर भी मिला है। कंपनी को मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड (अडानी ग्रुप) से ₹9.5 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है।

 

ये भी पढ़ें:₹38 से बढ़कर ₹252 पर आ गया यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं 34 लाख शेयर

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, दिसंबर 2023 में आरबीएम इंफ्राकॉन का तिमाही राजस्व ₹33 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 10.6% अधिक है। दिसंबर 2023 में कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ ₹5 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 1,206.4% की वृद्धि है। बता दें कि आरबीएम इंफ्राकॉन एक ऐसी कंपनी है जो तेल और गैस रिफाइनरियों, गैस क्रैकर प्लांट, कोयला, गैस और पानी आधारित बिजली प्लांट, पेट्रोकेमिकल, रसायन, सीमेंट और उर्वरकों के लिए यांत्रिक और रोटरी मशीनरी पर फोकस करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें