₹1114 करोड़ के ऑर्डर की खबर से निवेशकों में हलचल, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹1000 के पार पहुंचा भाव
- KEC International share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5.2% की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 1051.30 रुपये इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
KEC International share: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 5.2% की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 1051.30 रुपये इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने आज शेयर बाजार से कहा कि उसे अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी), सिविल, रेलवे और केबल सेगमेंट में ₹1,114 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।
क्या है डिटेल
टीएंडडी कारोबार को ओमान में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजना और अमेरिका में टावरों, हार्डवेयर और खंभों की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले हैं। सिविल डिवीजन ने भारत के भीतर इंडस्ट्रियल एरिया में ऑर्डर जीते। रेलवे सेगमेंट में, कंपनी ने उन्नत तकनीक का लाभ उठाते हुए भारत में मेट्रो ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) कार्यों के लिए एक ऑर्डर हासिल किया। इसके अलावा, केबल व्यवसाय को भारत और विदेशों में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के केबल की आपूर्ति करने के ऑर्डर मिले।
कंपनी ने क्या कहा?
केईसी इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, "हम अपने व्यावसायिक क्षेत्रों में प्राप्त विभिन्न ऑर्डरों से खुश हैं। सऊदी अरब और यूएई के पिछले ऑर्डरों के साथ ओमान में ऑर्डर ने मध्य में हमारी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत किया है। हम विशेष रूप से महानगरों के तकनीकी रूप से सक्षम खंड में रेलवे ऑर्डर से प्रोत्साहित हैं, जो हमारे लिए एक प्रमुख फोकस क्षेत्र है। इन नए ऑर्डरों के साथ, हमारा YTD ऑर्डर इनटेक ₹14,600 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 50% की स्वस्थ वृद्धि को दर्शाता है।''
कंपनी का कारोबार
बता दें कि केईसी इंटरनेशनल ग्लोबल इंफ्रा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) प्रमुख और आरपीजी समूह की प्रमुख कंपनी है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 72% और पिछले एक साल में 85% का रिटर्न दिया है। पांच साल में इसने 272 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 27,710.09 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।