₹2800 करोड़ में कंपनी ने बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, अब कल फोकस में रहेगा शेयर, ₹7 है भाव
- Vodafone Idea Share: ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।
Vodafone Idea Share: ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग लेंडर्स का बकाया चुकाने में किया है।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने पांच दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लि. (इंडस) में अपने शेष 7.92 करोड़ शेयरों का नियोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो इंडस की शेष शेयर पूंजी का 3.0 प्रतिशत है।” कंपनी के पास अपनी अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से तीन प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसने कहा, “शेष राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का उपयोग शेयरों के तरजीही आवंटन (पूंजी वृद्धि) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया है, जिससे वीआई में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है।” वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन से जुटाई गई इस पूंजी से प्राप्त राशि का उपयोग इंडस को सेवा समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है।
कंपनी के शेयरों के हाल
वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को 2.27 प्रतिशत गिरकर 7.75 रुपये पर बंद हुए थे। इसका मार्केट कैप 54,017.36 करोड़ रुपये रहा। सेंट्रम ब्रोकिंग को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) में वोडाफोन आइडिया 7,129 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करेगी, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7,741 करोड़ रुपये से कम होगा। सितंबर तिमाही (Q2 FY25) में घाटा 7,275 करोड़ रुपये रहा। FY25 की तीसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 11,206 करोड़ रुपये हो सकता है। बता दें कि हाल ही में ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर पर 13 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और इसपर 'खरीद/उच्च जोखिम' बनाए रखा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।