Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debt free penny stock sru steels ltd share surges huge last week price 8 rupees

कर्ज फ्री कंपनी के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹8 पर आया भाव, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर

  • SRU Steels Ltd Share: एसआरयू स्टील्स लिमिटेड के शेयर पिछले सप्ताह कारोबार के दौरान लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2.8 पर्सेंट चढ़कर 8.29 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on

SRU Steels Ltd Share: एसआरयू स्टील्स लिमिटेड के शेयर पिछले सप्ताह कारोबार के दौरान लगातार फोकस में थे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2.8 पर्सेंट चढ़कर 8.29 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले गुरुवार को इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था और यह 8.07 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 15.20 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 5.71 रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 5.71 रुपये प्रति शेयर से 41.33 प्रतिशत ऊपर है। इसका मार्केट कैप 46.39 करोड़ रुपये है। जून 2024 तक यह कंपनी कर्ज फ्री है।

क्या है डिटेल

एसआरयू स्टील्स लिमिटेड ने सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को दिल्ली में अपने रजिस्टर्ड कार्यालय में बोर्ड मेंबर की बैठक तय की है। इस बैठक का प्राथमिक एजेंडा कंपनी के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने की योजना पर चर्चा करना और उसे मंजूरी देना है। इसमें विभिन्न जरिए से फंड जुटाना शामिल हो सकता है, जिसमें इक्विटी शेयर, परिवर्तनीय उपकरण या अन्य प्रतिभूतियां जारी करना शामिल है। कंपनी तरजीही आवंटन, राइट इश्यू, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी), अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीद (एडीआर), ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर), विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) या किसी अन्य विकल्प तलाश सकती है।

ये भी पढ़ें:चवन्नी के भाव बिक रहे इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:₹40 पर आ गया पावर शेयर, आज कोई खरीदने को नहीं हुआ तैयार, अनिल अंबानी की है कंपनी

कंपनी का कारोबार

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड फ्रेंचाइजी के साथ, एसआरयू स्टील्स की स्टील बाजार में मजबूत उपस्थिति है। वर्तमान में दिल्ली और अहमदाबाद में काम कर रही कंपनी अपना कच्चा माल जिंदल स्टील लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ताओं से लेती है। एसआरयू स्टील्स के उत्पाद पोर्टफोलियो में स्टेनलेस स्टील आइटम की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जैसे शीट, पीवीसी-लेपित शीट, चेकर शीट, कॉइल, पाइप फिटिंग, छड़, कोण, चैनल, गोल ट्यूब और फ्लैट बार।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें