Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vi share jumps 19 percent in 4 days experts worries about this

VI के शेयर 4 दिन में 19% चढ़े, एक्सपर्ट्स को अब किस बात की सता रही है चिंता

  • Stock Market: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Ltd) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। कल दिन में वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भाव 3.58 प्रतिशत की उछाल के साथ 9.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Ltd) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। कल दिन में वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भाव 3.58 प्रतिशत की उछाल के साथ 9.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। महज 4 दिन में ही कंपनी के शेयरों में 19.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी के बाद भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स सावधान नजर आ रहे हैं। बता दें, शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.13 प्रतिशत की उछाल के बाद 9.12 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:चीनी रेलवे के साथ स्मॉल कैप कंपनी ने साइन किया MoU, शेयरों में 10% की उछाल

ब्रोकरेज हाउस को किस बात कि है चिंता

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है, “वीआई लिमिटेड ने 40 लाख सब्सक्राइबर्स को गंवाया है। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का हर एक यूजर्स पर रेवन्यू 5 प्रतिशत बढ़ा है। जिसके बाद यह 164 रुपये हो गया है।”

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज से जुडे क्रांति बथिनी, “हम सावधानीपूर्वक वीआई के शेयरों को मीडियम से शॉर्ट के लिए देख रहे हैं। हालिया में कैपिटल इंफ्यूजन और नेटवर्क स्ट्रेंथिंग की वजह से मीडियम-टर्म पॉजिटिव नजर आ रहा है। हालांकि, कंपनी फिर भी सब्सक्राइबर्स के मसले पर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। जिन निवेशकों को खतरा उठाना पसंद है वो स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं।”

वीआई फिलहाल 5जी को रोल आउट के प्रोसेस पर काम कर रही है। बता दें, यह कंपनी 2018 में बनी थी। तब वोडाफोन ग्रुप ने अपने इंडिया बिजनेस को आइडिया सेलुलर में विलय कर दिया था। बता दें, हाल में यूके के वोडोफोन ग्रुप ने बताया है कि उन्होंने इंडस टॉवर में बची 3 प्रतिशत हिस्सेदारी को 2800 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें