Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashapura Minechem Limited share jumps 10 percent company signed MoU with China Railway

चीनी रेलवे के साथ स्मॉल कैप कंपनी ने साइन किया MoU, शेयरों में 10% की उछाल, 5 साल में 1400% का रिटर्न

  • आशापुर माइनकेम लिमिटेड (Ashapura Minechem Limited) ने शुक्रवार एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उनकी ओवरसीज सब्सिडियरी चीनी रेलवे (China Railway) के साथ लॉन्ग टर्म एमओयू साइन किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on

आशापुर माइनकेम लिमिटेड (Ashapura Minechem Limited) ने शुक्रवार एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उनकी ओवरसीज सब्सिडियरी चीनी रेलवे (China Railway) के साथ लॉन्ग टर्म एमओयू साइन किया है। दोनों कंपनियां मिलकर पश्चिम अफ्रीका के देश गुएना में Fako bauxite deposit प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। बता दें, शुक्रवार को आशापुर माइनकेम लिमिटेड के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 519.65 रुपये पर बंद हुआ था। यह कंपनी का 52 वीक हाई है।

किसके पास क्या रहेगी जिम्मेदारी?

डील के अनुसार चीनी रेलवे के पास बॉकसाइट का प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन देना होगा। वहीं, आशापुर सेल्स और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालेगी। बीएसई पर दी जानकारी के अनुसार आशापुर टेक्निकल सपोर्ट और क्वालिटी चेकअप की भी जिम्मेदारी संभालेगी।

ये भी पढ़ें:सरकार लाने जा रही है नया इनकम टैक्स लॉ, बजट स्पीच में हो सकता है ऐलान

शेयर बाजार में शानदार रहा है कंपनी का प्रदर्शन

जहां एक तरफ दिग्गज कंपनियां पिछले 6 महीन के दौरान संघर्ष करती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में आशापुर माइनकेम लिमिटेड के शेयरों का भाव करीब 40 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

2 साल इस स्मॉल कैप स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को कंपनी ने अबतक 454 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में पोजीशनल निवेशकों को 300 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। बता दें, 5 साल में स्टॉक का भाव 1400 प्रतिशत चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:IREDA, SJVN, GMR ने किया समझौता, खबर आते ही कंपनियों के शेयरों में उछाल

2007 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

इस कंपनी ने साल 2007 में बोनस शेयर दिया था। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। आखिरी बार इस कंपनी ने 2022 में डिविडेंड दिया था। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड निवेशकों को मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें