Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Share may cross 540 rupee company Stock rallied around 90 percent in 6 month

540 रुपये के ऊपर जा सकते हैं वेदांता के शेयर, 6 महीने में 90% चढ़ा शेयर का भाव

  • वेदांता के शेयर शुक्रवार को 400 रुपये के पार निकल गए हैं। कंपनी के शेयर 5% से अधिक की तेजी के साथ 402.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेदांता के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने वेदांता के शेयरों के लिए 542 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 04:54 PM
share Share

वेदांता के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 402.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले कुछ महीनों से वेदांता के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेदांता के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर मौजूदा लेवल से 40 पर्सेंट और चढ़ सकते हैं। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है।

542 रुपये पर पहुंच सकते हैं वेदांता के शेयर
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के मार्च 2024 तिमाही के नतीजों से कई मार्केट एनालिस्ट खासे प्रभावित हैं। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, वेदांता के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने वेदांता के शेयरों के लिए 542 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने पहले वेदांता के शेयरों के लिए 394 रुपये का टारगेट दिया था। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 47 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2024 को 271.60 रुपये पर थे। वेदांता लिमिटेड के शेयर 26 अप्रैल 2024 को 402.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:₹55 के शेयर का छप्परफाड़ रिटर्न, अब कर्ज फ्री होने वाली है कंपनी, आपका है दांव?

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 90% का उछाल
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में तगड़ी तेजी आई है। वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 90 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वेदांता के शेयर 27 अक्टूबर 2023 को 215.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 अप्रैल 2024 को 402.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक वेदांता के शेयरों में 60 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल 1 जनवरी को 257.20 रुपये पर थे, जो कि अब 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में वेदांता के शेयरों में 415 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:45% बढ़ा इस बैंक का प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, शेयर खरीदने की लूट, ₹67 पर शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें