Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारJai Balaji share 55 rs turn now 1000 rs mark debt free company detail here

₹55 के शेयर का छप्परफाड़ रिटर्न, अब कर्ज फ्री होने वाली है कंपनी, आपका है दांव?

  • तिमाही परफॉर्मेंस की बात करें तो मार्च तिमाही में जय बालाजी का प्रॉफिट 272.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 13.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 7.05% बढ़कर 1,845.60 करोड़ रुपये हो गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 04:25 PM
share Share

Jai Balaji share: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल से भी कम समय में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर-जय बालाजी इंडस्ट्रीज है। एक साल पहले 55 रुपये का यह शेयर अब 1000 रुपये के स्तर को पार कर चुका है। अभी शेयर की कीमत 1089.65 रुपये है। वहीं, फरवरी 2024 में शेयर की कीमत 1,307 रुपये के स्तर तक पहुंच गई थी। अब कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में शानदार उछाल आया है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति

बीते वित्त वर्ष के दौरान स्मॉल-कैप कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज के नेट प्रॉफिट में 1421% की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ कंपनी का प्रॉफिट 879.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी ने 6,413.78 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक ग्रॉस सेल्स दर्ज की। यह सालाना आधार पर 4.71% अधिक है। तिमाही परफॉर्मेंस की बात करें तो मार्च तिमाही में जय बालाजी का प्रॉफिट 272.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 13.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 7.05% बढ़कर 1,845.60 करोड़ रुपये हो गई।

क्या कहा कंपनी के एमडी ने

जय बालाजी इंडस्ट्रीज के एमडी आदित्य जाजोदिया ने कहा- कंपनी ने 1121 करोड़ रुपये का प्रभावशाली एबिटा हासिल किया है। हम मूल्यवर्धित उत्पादों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे मार्जिन में और सुधार होगा। हमारा फोकस डीआई पाइप्स और स्पेशल-ग्रेड फेरोलॉय जैसे विशेष उत्पादों पर है। यह वर्तमान में हमारे राजस्व में लगभग 50% का योगदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अगले 15 महीनों के भीतर कर्ज फ्री होने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज के मुताबिक जय बालाजी ने हाल के वर्षों में अपने कर्ज कम किए हैं। वित्त वर्ष 2021 में नेट डेब्ट 3,407.9 करोड़ रुपये था, जो अब 566.5 करोड़ रुपये है। कंपनी का लक्ष्य अगले 12-15 महीनों में नेट कैश वाली कंपनी बनने का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें