Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Limited Share may reach 644 rupee level Nuvama given buy rating

640 रुपये के पार जा सकते हैं वेदांता के शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो शेयर

  • वेदांता लिमिटेड के शेयर 3 महीने में 77% से अधिक चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में और तेजी आ सकती है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और 644 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 04:32 PM
share Share

वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 3 महीने में तूफानी तेजी आई है। वेदांता के शेयर 3 महीने में 77 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि वेदांता के शेयरों में और तेजी देखने को मिलेगी। घरेलू ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता के प्लांट्स (उड़ीसा के झारसुगुड़ा में एल्युमीनियम प्लांट और राजस्थान के दरीबा में जिंक माइंस और स्मेल्टर) का विजिट किया है और कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

644 रुपये का दिया टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता लिमिटेड के शेयरों के लिए 644 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले वेदांता के शेयरों के लिए 542 रुपये का टारगेट दिया है। लागत में कटौती, एल्युमीनियम में वॉल्यूम ग्रोथ और बिजनेस के डीमर्जर को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने वेदांता पर पॉजिटिव रुख बनाए रखा है। अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का प्रस्तावित डीमर्जर मौजूदा बिजनेस को 6 इंडीपेंडेंट कंपनियों में अलग करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वेदांता के प्रस्तावित डीमर्जर को अपनी मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें:₹700 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

3 महीने में शेयरों में 77% से ज्यादा का उछाल
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरों में पिछले 3 महीने में 77 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2024 को 251.85 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर 14 जून 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 447.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 8 महीने में वेदांता के शेयरों में 107 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2023 को 215.70 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर 14 जून 2024 को 447 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 506.85 रुपये है। वहीं, वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है।

ये भी पढ़ें:13 पैसे से 500 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, सोलर कंपनी ने बांटे हैं 3 बोनस शेयर

कंपनी ने दिया है बोनस शेयर का तोहफा
वेदांता लिमिटेड ने साल 2008 से लेकर अब तक एक बार बोनस शेयर का तोहफा निवेशकों को दिया है। कंपनी ने अप्रैल 2008 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें