Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़varun beverages stock price jumps 325 percent in just 2 year expert bullish

325% का दमदार रिटर्न, एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो, बढ़ेगा भाव

  • Multibagger Stock: पिछले 2 साल में वरुण बेवरेज के शेयरों में 325 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

Varun Beverages Share Price: पेप्सिको के लिए बॉटल बनाने वाली कंपनी वरुण वेबरेज (Varun Beverages) के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ सालों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 325 प्रतिशत बढ़ा है। यानी इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में-

ये भी पढ़ें:25,000 तक पहुंच जाएगा निफ्टी-50! इन सेक्टर्स को लेकर एक्सपर्ट बुलिश

52 वीक हाई पर शेयर

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1638 रुपये के लेवल पर था। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1650 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह 52 वीक हाई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 754.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,12,846.10 करोड़ रुपये का है।

एक्सपर्ट बुलिश

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ने एफएमसीजी स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। आनंद राठी का मानना है कि कंपनी के शेयर इस साल 1900 रुपये के लेवल तक पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें:21 जून को खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, कीमत 50 रुपये से कम, GMP ने काटा गदर

बीते 2 साल में निवेशक मालामाल

2 साल पहले वरुण वेबरेज के शेयरों का भाव 527 रुपये के लेवल पर था। वहीं, 16 जून को 2021 को कंपनी के शेयरों का भाव 263 रुपये के लेवल पर था। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 523 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

इस साल के पहले क्वार्टर में कंपनी को 537.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जोकि सालाना आधार पर 25.2 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 429.10 करोड़ रुपये का था। बता दें, वरुण बेवरेज जनवरी से दिसंबर का साइकल मानती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सोच समझकर फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें