Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nifty 50 may hit 25000 mark on this diwali expert bullish on these sectors

25,000 तक पहुंच जाएगा निफ्टी-50! इन सेक्टर्स को लेकर एक्सपर्ट बुलिश

  • मोदी सरकार 3.0 को पहला बजट पेश होने जा रहा है। शेयर बाजार को बजट से बड़ी उम्मीदे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी 50 दिवाली तक 25,000 तक पहुंच सकता है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 June 2024 06:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

Nifty 50: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला था। निफ्टी 50 इस दौरान 23,300 का रेजिस्टेंस तोड़ने में सफल रहा था। अब नया रेजिस्टेंस 23,500 है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाला बजट ग्रोथ ओरिएंटेड होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट से पहले की तेजी की वजह 24,200 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, दिवाली 2024 तक निफ्टी 25,000 तक पहुंच सकता है। बता दें, निफ्टी-50 पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 के अंत में निफ्टी-50 30,000 तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़े:Zomato खरीदेगा Paytm का यह बड़ा बिजनेस! दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी

किस वजह से तेजी देखने को मिल सकती है?

ब्रोकरेज फर्म प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज से जुड़े अविनाश कहते हैं कि अंतरिम बजट 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है। मोदी 3.0 बजट से बाजार को बहुत उम्मीदे हैं। इसके बाद बाजार के लिए बड़ा ईवेंट 2024 रहेगा। तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लग रहा है कि बाजार में 8 से 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सबसे खराब परिस्थितियों में भी बाजार इतना रिटर्न दे सकता है।

अविनाश कहते हैं कि प्री बजट से पहले निफ्टी 50 बिकावली का शिकार हो सकता है। यह 23,000 तक लुढ़क सकता है। या उससे भी नीचे आ सकता है। तेजी के लिए बाजार समय ले सकता है। अविनाश बताते हैं कि रिएल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग सेगमेंट अच्छा पसंद निवेशकों के लिए साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े:21 जून को खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, कीमत 50 रुपये से कम, GMP ने काटा गदर

30,000 तक पहुंच सकता है निफ्टी-50

च्वाइस ब्रोकिंग से जुड़े सुमित बगाडिया कहते हैं कि निफ्टी-50 इंडेक्स 30,000 मार्क तक पहुंच सकता है। सुमित बगाडिया का कहना है कि इस साल अंत तक निफ्टी 50 166 अंक से 1800 अंक तक की तेजी हासिल कर सकता है। यह इंडेक्स 2025 के अंत तक 27,500 से 28,000 के स्तर पर पहुंच सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें