चाइनीज कंपनी से चल रही दांव लगाने बात, रॉकेट सा भागा यह स्मॉलकैप शेयर
- ईपैक ड्यूरेबल के शेयर BSE में 5% के उछाल के साथ 502.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों में इस साल 140% से अधिक की तेजी आई है।
एयर कंडीशनर्स और इसके कंपोनेंट्स की सप्लाई करने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। ईपैक ड्यूरेबल के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 502.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों में इस साल 140 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 517 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 150.95 रुपये है।
ईपैक ड्यूरेबल की सब्सिडियरी में दांव लगा सकती है चाइनीज कंपनी
टेलिविजन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी हाइसेंस ग्रुप, इंडियन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ईपैक ड्यूरेबल की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई में 26 पर्सेंट तक हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। ईपैक ड्यूरेबल आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है। इस प्लांट में कंपनी Hisense ब्रांड के तहत एयर कंडीशनर्स, रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन्स और डोमेस्टिक एप्लायंसेज बनाएगी। यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हाल में बनाई गई इकाई ईपैक मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज लगाएगी, इस सहायक कंपनी में Hisense हिस्सेदारी खरीदेगी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
इस बीच, ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) ने स्पष्ट किया है कि वह एक टॉप चाइनीज टीवी कंपनी से प्राथमिक स्तर की बातचीत कर रही है। यह बातचीत ईपैक ड्यूरेबल की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई में हिस्सेदारी खरीदने के लिए है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में ईपैक की सेल्स 1419 करोड़ रुपये रही है।
कंपनी के शेयरों को मिला है 575 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म LKP सिक्योरिटीज ने ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 575 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, 3 एनालिस्ट्स ईपैक ड्यूरेबल का कवरेज कर रहे हैं और तीनों ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ईपैक ड्यूरेबल के शेयरों में इस साल अब तक 140 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।