Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vaishali Parekh s 3 favorite stocks can do wonders today know at what rate to buy and where to place stop loss

वैशाली पारेख की पसंद के 3 शेयर आज कर सकते हैं कमाल, जानें किस रेट पर खरीदें और कहां लगाएं स्टॉप लॉस

  • निफ्टी 50 में आज के लिए 24,700 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 25,000 पर है। बैंक निफ्टी इंडेक्स की दैनिक रेंज 50,600 से 51,500 होगी। आज टाटा केमिकल्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड को खरीद सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 02:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy today 23 August: अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियन मार्केट्स में तेजी और गिफ्टी निफ्टी के संकेत आज के लिए बहुत अच्छे नहीं है। घरेलू शेयर मार्केट के आज सपाट खुलने के आसार हैं। इस बीच आज खरीदने वाले स्टॉक के संबंध में प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें टाटा केमिकल्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड शामिल हैं।

प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट (वैशाली पारेख) का कहना है कि निफ्टी लगातार मजबूत हो रहा है और लगातार 24,800 के दायरे में पहुंच रहा है। बाजार की धारणा मजबूत स्थिति में बने रहने के साथ, यह 25,000 क्षेत्र को लक्षित करने का अनुमान है। पारेख का अनुमान है कि निफ्टी 50 स्पॉट इंडेक्स को 24,700 अंकों पर सपोर्ट मिलेगा और 25,000 अंकों पर रेजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज 50,600 से 51,500 की दैनिक रेंज होगी.

निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए, वैशाली पारेख ने लाइव मिंट से कहा, “निफ्टी लगातार मजबूत हो रहा है और धीरे-धीरे 24800 जोन तक पहुंच रहा है और आने वाले दिनों में 25000 जोन तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, बैंक निफ्टी एक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुआ, 51000 जोन के पास रेजिस्ट कर रहा है। आने वाले दिनों में यह 52600 और 53500 तक पहुंच सकता है।” पारेख ने कहा कि निफ्टी 50 में आज के लिए 24,700 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 25,000 पर है। बैंक निफ्टी इंडेक्स की दैनिक रेंज 50,600 से 51,500 होगी।

ये भी पढ़े:शेयर मार्केट में पैसा लगाने का चस्का बैंक और निवेश दोनों के लिए खतरे की घंटी

वैशाली पारेख की पसंद के शेयर

टाटा केमिकल्स लिमिटेड : 1,085.45 रुपये में खरीदें, 1,130 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 1,060 रुपये का लगाना न भूलें।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (INDHOTEL): 674 रुपये के लक्ष्य के लिए 644.60 रुपये में खरीदें और 630 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर रखें।

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड (लेटेंटव्यू): 510.90 रुपये में खरीदें, 535 रुपये का टार्गेट सेट करें और 498 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के पार

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच जिंस, दूरसंचार और उपभोक्ता शेयरों में खरीदारी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को बढ़त जारी रही और सेंसेक्स 81,000 के स्तर पर जबकि निफ्टी 24,800 से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 331.15 अंक चढ़कर 81,236.45 पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 41.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें