Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VA Tech Wabag Ltd gets 1000 crore rupees solar project share hit new 52 week high

कंपनी को मिला 1000 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट, शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचे

  • VA Tech Wabag Ltd को Indosol Solar से 1000 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद आज सुबह Indosol Solar के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

VA Tech Wabag Ltd को 1000 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट का काम मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद VA Tech Wabag के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

VA Tech Wabag को यह सोलर प्रोजेक्ट Indosol Solar Pvt से मिला है। कंपनी को 38 महीने के अंदर यह काम पूरा करना है। इंस्टालेशन, डिजाइन आदि के अलावा VA Tech Wabag को 15 साल के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम भी देखना होगा।

कंपनी के हाथ यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। 10 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नया ऑर्डर दिया था। VA Tech Wabag ने उस ऑर्डर को 300 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये का बताया था। सीएनबीसीटीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट को भरोसा है कि इस साल के अंत तक उनका ऑर्डर बुक 16,000 करोड़ रुपये से 17000 करोड़ रुपये रहेगा।

ये भी पढ़ें:Hyundai IPO पर एंकर निवेशकों ने खोली तिजोरी, किया 8315 करोड़ रुपये का निवेश

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

2024 में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 158 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को भी 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 1680 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1743.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक हाई 1743.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 440.05 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 10,577.97 करोड़ रुपये का है।

2015 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

साल 2015 में VA Tech Wabag ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। वहीं, 1 अगस्त को कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें