Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Utkarsh Small Finance Bank share may go up to 70 rupees expert says buy

₹49 के शेयर में आने वाला है तूफान! ₹70 तक जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Utkarsh Small Finance Bank share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई। इस माहौल के बीच 50 रुपये से कम के कुछ शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 24 March 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

Utkarsh Small Finance Bank share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई। इस माहौल के बीच 50 रुपये से कम के कुछ शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली। ऐसा ही एक शेयर-उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। इस शेयर पर शुक्रवार को निवेशक टूट पड़े। अहम बात ये है कि इस शेयर के लिए एक्सपर्ट बुलिश हैं।

क्या कहना है एक्सपर्ट का

हाल ही में घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह शेयर 70 रुपये के भाव तक जाएगा। ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यूपी और बिहार जैसे राज्यों में लोने देने की शुरुआत की है। इन दोनों राज्यों में मजबूत वितरण नेटवर्क बनाया है। इसकी मजबूत स्थिति को देखते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में बदलाव नहीं किया है और जनवरी के 70 रुपये पर बरकरार रखा है।

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 49.26 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.78% की बढ़त देखने को मिली। बीते 8 फरवरी को शेयर की कीमत 68.23 रुपये तक पहुंच गई थी। मतलब ये कि ब्रोकरेज के जनवरी के अनुमान के करीब शेयर की कीमत थी। हालांकि, इसके बाद करेक्शन हुआ और अब एक बार फिर 70 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:2 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस होली फ्री में खरीद सकेंगे LPG सिलेंडर
ये भी पढ़ें:PM-Kisan: करोड़ों किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, कब तक आएंगे पैसे, जानें

कैसे थे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में बैंक के मुनाफा में 24 प्रतिशत की तेजी दर्ज गई और यह 116 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में 93.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कुल आय बढ़कर 889 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 712 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, ब्याज आय बढ़कर 806 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ जुलाई 2023 को आया था। इसका प्राइस बैंड 23 से 25 रुपये प्रति शेयर था। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 60 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग 40 रुपये के स्तर पर हुई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें