Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pm kisan samman nidhi 17th installment credited in which month know here

PM-Kisan: करोड़ों किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार, कब तक आएंगे पैसे, जानें

  • सरकार ने फरवरी 2019 को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) शुरू की। योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का लाभ दिया जाता है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 March 2024 07:43 PM
share Share

PM-Kisan Samman Nidhi: लोकसभा चुनाव के माहौल में देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की 17वीं किस्त का इंतजार है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कब तक 17वीं किस्त बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। आइए इसको समझ लेते हैं।

कब तक आएगी किस्त

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त आ सकती है। आपको बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा की जाएगी। कहने का मतलब है कि 4 जून के बाद कभी भी किस्त आ सकती है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान पहले कर दिया जाएगा।

कब आई थी 16वीं किस्त

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम-किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। इस योजना से अब तक 3 लाख करोड़ रुपये वितरित होकर 11 करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को लाभ हो चुका है। इसमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये अकेले पात्र किसानों को केवल कोविड अवधि के दौरान दिए गए, ये वो वक्त था जब उन्हें नकद लाभ की सबसे अधिक जरूरत थी।

 

ये भी पढ़ें:इस दिग्गज निवेशक ने खरीदे 12 आलीशान अपार्टमेंट, ₹156 करोड़ की है डील

क्या है योजना

जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने फरवरी 2019 को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) शुरू की। योजना के अंतर्गत पात्र किसान परिवारों को 6000/- रुपये प्रति वर्ष का लाभ दिया जाता है। यह लाभ 2000/- रुपये तीन समान किस्तों में, हर चार महीने में प्रदान किया जाता है। आधुनिक डिजिटल तकनीक का उपयोग करके प्रत्यक्ष लाभ अंतरण माध्यम से लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। सरकार के मुताबिक हर चार लाभार्थियों में से कम से कम एक महिला किसान है। इसके अलावा 85 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसान इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें