पैसों का कर लें इंतजाम: नए साल पर लॉन्च होने को तैयार हैं 11 बड़ी कंपनियों के IPO, लिस्ट में टाटा का नाम
- Upcoming IPOs In 2025: अगले साल 2025 में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ पाइपलाइन में हैं। इनमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट, टाटा कैपिटल लिमिटेड, एथर ई द्वारा लॉन्च किए जाने वाले आईपीओ शामिल हैं।
Upcoming IPOs In 2025: आईपीओ मार्केट के लिए साल 2024 बेहद ही शानदार रहा। इस साल हुंडई मोटर इंडिया से लेकर स्विगी तक के आईपीओ लॉन्च हुए। अधिकतर आईपीओ ने तो लिस्टिंग पर ही मल्टीबैगर रिटर्न द दिए। जनाकारों का कहना है अगले साल 2025 भी आईपीओ मार्केट के लिए अच्छा रहेगा। बता दें कि 2025 में लॉन्च होने के लिए कई आईपीओ कतार में हैं। शुरुआती बाजार निवेशक एक मजबूत पाइपलाइन की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि 35 से अधिक कंपनियों को पहले ही अगले साल अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। 2025 में प्रमुख आईपीओ में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट, टाटा कैपिटल लिमिटेड, एथर ई द्वारा लॉन्च किए जाने वाले आईपीओ शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ (LG Electronics India)
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ 2025 के सबसे मोस्ट अवेटेड आईपीओ में से एक है। साउथ कोरियाई घरेलू इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर दिग्गज की भारतीय ब्रांच अगले साल अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है, जिसमें लगभग 15,237 करोड़ रुपये के 10.01 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर-फॉर-सेल शामिल है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Hexaware Technologies IPO)
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का लक्ष्य अपनी शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 9,950 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के आगामी आईपीओ को भारत में किसी आईटी फर्म द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पब्लिक पेशकश के रूप में देखा जा रहा है। सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस इश्यू होगा। कंपनी का लक्ष्य स्टॉक एक्सचेंजों से हटाए जाने के बाद फिर से लिस्ट होना है।
एथर एनर्जी आईपीओ इलेक्ट्रिक (Ather Energy IPO)
व्हीकल प्रमुख एथर एनर्जी 2025 में भारतीय शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करना चाह रही है। 2024 में ओला इलेक्ट्रिक के बाजार में लॉन्च के बाद एथर एनर्जी आईपीओ किसी ईवी कंपनी द्वारा पहला पब्लिक इश्यू होने की संभावना है। कंपनी नए शेयर जारी करके 3,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। आईपीओ में 2,20,00,766 इक्विटी शेयरों का ओएफएस भी शामिल होगा।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ (HDB Financial IPO)
एचडीएफसी बैंक के स्वामित्व वाली एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज 2025 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी द्वारा जारी किया जाने वाला सबसे बड़ा आईपीओ लॉन्च करने पर विचार कर रही है। 12,500 करोड़ रुपये का ऑफर कंपनी के साथ ताजा इश्यू और ओएफएस का एक मिक्सर होगा। पहले से ही सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर रहा है।
जेप्टो आईपीओ (Zepto IPO)
अपने प्रतिस्पर्धियों Zomato Ltd और Swiggy Ltd की अगुवाई के बाद क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो भी शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी कथित तौर पर बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा का इंतजार है।
एनएसडीएल आईपीओ (NSDL IPO)
सेबी ने भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। यह इश्यू, जो 5,72,60,001 इक्विटी शेयरों का ओएफएस होगा। यह आईपीओ 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स आईपीओ (Anand Rathi Share And Stock Brokers IPO)
आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज ब्रांच आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स ने आईपीओ मार्केट में शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दिसंबर में अपना डीआरएचपी दायर किया। हालांकि, तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं। आईपीओ अगले साल लाइव होने के लिए तैयार है।
विक्रम सोलर आईपीओ सोलर (Vikram Solar IPO)
सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल विक्रम सोलर लिमिटेड ने प्राथमिक बाजार से फंड जुटाने के लिए अपने मसौदा पत्र दाखिल किए हैं। आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये तक के ताजा इश्यू और 17.45 मिलियन इक्विटी शेयरों के ओएफएस का मिक्सर है।
ब्लूस्टोन ज्वैलरी और लाइफस्टाइल आईपीओ (BlueStone Jewellery and Lifestyle IPO)
ब्लूस्टोन ज्वैलरी आईपीओ 2025 में लॉन्च के लिए तैयार है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है। बेंगलुरु स्थित कंपनी अपने प्रमुख ब्रांड 'ब्लूस्टोन' के तहत काम करती है, जो समकालीन हीरे, सोना और प्लैटिनम-जड़ित आभूषण पेश करती है।
टाटा कैपिटल आईपीओ (Tata Capital IPO)
टाटा ग्रुप की फाइनेंस सर्विस ब्रांच टाटा कैपिटल सितंबर 2025 तक शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। यह टाटा मोटर फाइनेंस के साथ चल रहे विलय के पूरा होने के बाद अगले साल की शुरुआत में अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
हीरो फिनकॉर्प आईपीओ (Hero FinCorp IPO)
33,668 करोड़ रुपये का हीरो फिनकॉर्प आईपीओ अगले साल लाइव होने वाला है। हीरो मोटोकॉर्प की वित्तपोषण शाखा, हीरो फिनकॉर्प इश्यू से प्राप्त आय के माध्यम से अपने कर्ज को कम करने और अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाह रही है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।