Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Upcoming IPO Sagility India ipo open 5 nov price band set 30 rupees per share

5 नवंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹30, निवेश के लिए पैसों का कर लें इंतजाम

  • Sagility India IPO: सैगिलिटी इंडिया आईपीओ निवेश के लिए 5 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹28 से ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 01:05 PM
share Share

Sagility India IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह आईपीओ - सैगिलिटी इंडिया का है। सैगिलिटी इंडिया आईपीओ निवेश के लिए 5 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹28 से ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। बता दें कि कंपनी इश्यू के अपर प्राइस बैंड पर ₹2,106.60 जुटाने की योजना बना रही है। सैगिलिटी इंडिया आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, जिसमें प्रमोटर सैगिलिटी बी.वी. हिस्सेदारी बेच रही है।

क्या है डिटेल

सैगिलिटी इंडिया आईपीओ के लिए एंकर आवंटन सोमवार, 4 नवंबर को खुलेगा। इस बीच, आवंटन के आधार को शुक्रवार, 8 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है और शेयरों का क्रेडिट उसी दिन होने की उम्मीद है। शेयर मंगलवार, 12 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है। निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद कई गुना में बोली लगा सकते हैं। कंपनी कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर ₹2 की छूट दे रही है।

ये भी पढ़ें:लॉजिस्टिक कंपनी को 134% का तगड़ा प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹68 पर आया भाव

कंपनी की योजना

आईपीओ में शुद्ध प्रस्ताव का कम से कम 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है। वहीं, 15 प्रतिशत से अधिक प्रस्ताव गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व हैं। कंपनी के कर्मचारियों के लिए 19,00,000 तक शेयर रिजर्व हैं। कंपनी अमेरिकी हेल्थ सर्विस इंडस्ट्रीज में ग्राहकों को प्रौद्योगिकी-सक्षम व्यावसायिक समाधान और सेवाएं प्रदान करती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के रजिस्ट्रार हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें