लॉजिस्टिक कंपनी को 134% का तगड़ा प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, ₹68 पर आया भाव
- टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर (Tiger Logistics Share Price) में आज बुधवार को 10% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 68.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं।
Small cap stock: टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर (Tiger Logistics Share Price) में आज बुधवार को 10% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 68.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 134% का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹7.54 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के दौरान ₹3.22 करोड़ से 134% अधिक है।
क्या है डिटेल
Q2FY25 में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) ₹53.58 करोड़ से 198.94% बढ़कर ₹160.17 करोड़ हो गया। इस महीने की शुरुआत में, टाइगर लॉजिस्टिक्स ने घोषणा की कि इन्फोमेरिक्स वैल्यूएशन एंड रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड (आईवीआर) ने उसकी क्रेडिट रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी ने कहा कि उसके दृष्टिकोण को 'निगेटिव' से बढ़ाकर 'स्टेबल' कर दिया गया है। यह Q1FY25 में टाइगर लॉजिस्टिक्स के वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी को दिखाता है।
टाइगर लॉजिस्टिक्स शेयर की कीमत
टाइगर लॉजिस्टिक्स स्टॉक एक स्मॉलकैप स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत एक महीने में 8% और तीन महीने में 82% से अधिक बढ़ी है। जबकि स्मॉल-कैप स्टॉक साल दर साल (YTD) 4% नीचे है, टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत एक साल में 46% से अधिक बढ़ गई है और तीन सालों में 386% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 87 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 31.99 रुपये है। इसका मार्केट कैप 717.77 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।