Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blockbuster IPO of 2024 listing gain more than 100 percent premium check list

ये हैं इस साल के ब्लॉकबस्टर IPO, एक दिन में ही हो गए निवेशकों के पैसे डबल, लिस्टिंग पर 100% से अधिक का मुनाफा

  • Blockbuster IPO Of 2024: साल 2024 इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ के लिए बेहद ही खास रहा। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और नियामकीय ढांचे में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में आईपीओ के बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

Blockbuster IPO Of 2024: साल 2024 इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ के लिए बेहद ही खास रहा। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार, अनुकूल बाजार परिस्थतियों और रेगुलेटरी इंफ्रा में सुधार की वजह से इस साल यानी 2024 में आईपीओ के बाजार में काफी तेजी देखने को मिली है। साल के दौरान कंपनियों ने आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई। इस साल हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ आया। यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके अलावा साल के दौरान बड़ी, मझोली और छोटी - कंपनियों ने शेयर जारी कर फंड जुटाया। 2024 में आईपीओ का औसत साइज बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अकेले दिसंबर में अब तक कम से कम 15 आईपीओ आए हैं। इस साल कई ऐसे आईपीओ भी हैं, जिन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों के लगभग पैसे डबल कर दिए। यानी इनका लिस्टिंग गेन 90-100% प्रीमियम पर रहा। आइए जानते हैं डिटेल में...

Bajaj Housing Finance IPO - बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर इस साल 16 सितंबर को बाजार में लिस्ट हुए थे। बीएसई और एनएसई पर शेयर ₹150 पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर था। यानी इसका लिस्टिंग गेन 114.29 प्रतिशत प्रीमियम का रहा। बता दें अगले ही दिन 17 सितंबर को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था और यह ₹181.48 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। इससे कुल रैली इसके आईपीओ मूल्य ₹70 से 159 प्रतिशत से अधिक हो गई थी।

Premier Energies IPO- प्रीमियर एनर्जी के शेयरों को 3 सितंबर, 2024 को 120.22% के प्रीमियम के साथ लिस्ट किया गया था। 450 रुपये के आईपीओ के मुकाबले स्टॉक को 991 रुपये पर लिस्ट किया गया था।

KRN Heat Exchanger & Refrigeration- केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹220 से 223 प्रतिशत बढ़कर ₹710.15 हो गए हैं। स्टॉक ने 3 अक्टूबर, 2024 को बाजार में शानदार शुरुआत की और एनएसई पर 118.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ ₹480 पर लिस्ट हुआ।

Unicommerce eSolutions IPO- यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस के शेयर 13 अगस्त, 2024 को 112.96% प्रीमियम पर लिस्ट किए गए थे। स्टॉक 108 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 230 रुपये पर लिस्ट किया गया था।

NACDAC Infrastructure Ltd IPO- एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज 24 दिसंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 66.50 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें अपर सर्किट लगा और यह 69.82 रुपये पर पहुंच गया। यानी पहले ही दिन 100% का मुनाफा करा दिया।

Apex Ecotech IPO - एपेक्स इकोटेक के शेयर एनएसई एसएमई पर 4 दिसंबर को लिस्ट हुए थे। कंपनी का स्टॉक 138.70 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, जो आईपीओ प्राइस 73 रुपये से 90 प्रतिशत अधिक है। लिस्टिंग के 5 मिनट से भी कम समय के भीतर इसमें अपर सर्किट लगा था और 100% अधिक का रिटर्न दे दिया था।

C2C Advanced Systems IPO - सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स शेयर इसी महीने 3 दिसंबर को लिस्ट हुए हैं। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर एनएसई एसएमई पर ₹429.40 पर लिस्ट हुए थे, जो कि ₹226 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 90% अधिक रहा। लिस्टिंग के तुरंत बाद ही यह शेयर 100% प्रीमियम पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:आ रहा टाटा का मेगा IPO, खबर सुन समूह के इन शेयरों को खरीदने की लूट, रॉकेट बना भा
ये भी पढ़ें:मेगा IPO लाने की तैयारी में टाटा की कंपनी! नए साल में निवेश के लिए हो जाइए तैयार

Waaree Energies IPO - प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों ने बीते 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में बंपर शुरुआत की थी। वारी एनर्जी के शेयर बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो आईपीओ प्राइस 1,503 रुपये के मुकाबले 70 प्रतिशत का प्रीमियम पर था। इसी तरह, एनएसई पर वारी एनर्जी के शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 2500 रुपये पर लिस्ट हुए। यह 66.33 प्रतिशत अधिक रहा।

Emerald Tyre Manufacturers - एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर इसी महीने 12 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म 90% प्रीमियम के साथ 180.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ प्राइस बैंड ₹95 रुपये था।

Lakshya Powertech IPO- लक्ष्य पावरटेक के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 180 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 342 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

अब 2025 के IPO मार्केट पर नजर

बाजार एनालिस्ट का मानना है कि नए साल में भी आईपीओ के जरिये धन जुटाने की गतिविधियों में तेजी रहेगी। अगले साल यानी 2025 में आईपीओ का आंकड़ा इस साल के आंकड़े को पार कर सकता है। अगले साल जिन कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपये का निर्गम शामिल है। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपये का निर्गम और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 9,950 करोड़ रुपये का आईपीओ भी प्रस्तावित है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें