Budget 2024 Speech live streaming: मोदी 3.0 का पहला बजट, कहां और कब से देख सकेंगे लाइव? जानिए डिटेल
- Budget 2024 date and time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
Union budget 2024 live streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई 2024 यानी आज सुबह 11 बजे संसद में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस बजट पर सभी की निगाहें हैं। अलग- अलग सेक्टर्स की अपनी मांगे हैं। वहीं, कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आम बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर कुछ घोषणाएं हो सकती है। वहीं, कुछ इनकम टैक्स के मामले में राहत की उम्मीद जता रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आप बजट लाइव कहां और कब देख सकते हैं? तो आइए जानते हैं डिटेल में...
Budget 2024 कब और कितने बजे पेश होगा?
तारीख- मंगलवार, 23 जुलाई 2024
समय- सुबह 11 बजे से।
बजट भाषण लाइव कहां देख सकते हैं?
आप कई प्लेटफार्मों पर केंद्रीय बजट 2024 भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। बजट का सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसके अलावा, आप इसे संसद टीवी और दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर ऑनलाइन देख सकते हैं। वित्त मंत्रालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.finmin.nic.in पर एक लाइव स्ट्रीम भी प्रदान करेगा। आप वित्त मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट https://x.com/FinMinIndia पर भी इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 लाइव अपडेट के लिए Live Hindustan से जुड़े रहें।
बजट 2024 की पूरी कॉपी कहां पढ़ सकते हैं?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रस्तुति के बाद केंद्रीय बजट 2024 के दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। आप इन दस्तावेजों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में देख सकते हैं।
केंद्रीय बजट जुलाई में क्यों पेश किया जा रहा है?
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए लगातार सातवीं बार और नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कल मंगलवार, 23 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगीं। 2024 के आम चुनाव और नई सरकार के गठन के कारण केंद्रीय बजट 2024 जुलाई में पेश किया जा रहा है। इससे पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था। आम तौर पर, अंतरिम बजट आम चुनावों से पहले साल में पेश किया जाता है और नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।