Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Unimech Aerospace IPO raises 149 crore rupee from anchor investors check details here

एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपये जुटाते ही IPO के GMP ने लगाई छलांग, 23 दिसंबर से रिटेल निवेशक लगा पाएंगे दांव

  • Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 149.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों को 19,05,094 शेयर 785 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जुटाए हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 149.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों को 19,05,094 शेयर 785 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जुटाए है। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 23 दिसंबर से 26 दिसंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड 745 रुपये से 785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 19 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों कम से कम 14,915 रुपये का दांव लगाना होगा।

एंकर निवेशकों में विदेशी और घरेलू इंस्टीट्यूशन भी शामिल हैं। यूनिमेक एयरोस्पेस के आईपीओ पर पर गोल्डमैन सैक्स, इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ट्रांसपोर्टेशन, टाटा इंडिया इनोवेशन फंड, मोतिलाल ओसवाल, अशोका इंडिया इनवेस्टमेंट फंड आदि ने दांव लगाया है।

ये भी पढ़ें:1 साल में 190% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट आगे के प्रदर्शन को लेकर बुलिश

500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 32 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये के लिए 32 लाख शेयर जारी करेगी। यह एक मेन बोर्ड आईपीओ है इसलिए कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कैसी?

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति आज और मजबूत हुई है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 425 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही है। कल के मुकाबले आज जीएमपी 20 रुपये और बढ़ा है। यह अबतक सबसे अधिक जीएमपी है।

आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें