1 साल में 190% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट आगे के प्रदर्शन को लेकर बुलिश, दिया ‘BUY’ टैग
- Anant Raj Share: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी अनंत राज लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने 1100 रुपये टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें, कंपनी के शेयरों के भाव शुक्रवार को 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Share) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 4 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मौजूदा कीमत से कंपनी के शेयरों का भाव अभी 30 प्रतिशत और चढ़ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने अनंत राज लिमिटेड को ‘बाय’ टैग दिया है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 852.70 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 874.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय पर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 845.80 रुपये पर था।
क्या दिया है टारगेट प्राइस?
इस रियल एस्टेट कंपनी को कवर कर रहे ब्रोकरेज हाउस ने 1100 रुपये के टारगेट प्राइस को ध्यान में रखकर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। कंपनी रियल एस्टेट के साथ डाटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज के बिजनेस में अपनी पैठ बना रही है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट्स में लिखा है कि कंपनी का रियल एस्टेट बिजनेस भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वित्त वर्ष 2030 तक 14 मिलियन स्क्वायर फीट की डिलीवरी की उम्मीद है।
1 साल में 191 प्रतिशत का रिटर्न
अनंत राज के शेयरों में बीते एक साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 191 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, महज 6 महीने में यह स्टॉक 92 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 874.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 281.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 28,917.12 करोड़ रुपये का है।
बीते 5 साल में अनंत राज के शेयरों में 5095 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स महज 87 प्रतिशत का रिटर्न ही दे पाया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।