Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ultratech cement will buy 32 percent holding in india cement ltd board approved today

इंडिया सीमेंट में एन श्रीनिवासन की पारी का अंत, Ultratech Cement को मिलेगी कंपनी की कमान

  • Ultratech Cement Share: अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट लिमिटेड में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत की हिस्सेदारी को खरीदने जा रहा है। बोर्ड ने इसी मंजूरी दे दी है। इस डील के पूरा होने के साथ ही कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक की हो जाएगी।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमSun, 28 July 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

India Cement ltd and Ultratech Cement deal details: इंडिया सीमेंट लिमिटेड में एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) की पारी का अंत होने जा रहा है। कंपनी की कमान आने वाले दिनों में अल्ट्राटेक सीमेंट को मिलने जा रही है। 28 जुलाई को अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। बता दें, इस डील के पूरा होने के बाद इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट की कुल हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। जून में अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी को 268 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था।

इंडिया सीमेंट लिमिटेड की इस 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी को अल्ट्राटेक सीमेंट 3954 करोड़ रुपये में खरीदेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रमोटर्स से 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी को 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने की मंजूरी दी है। शुक्रवार को इंडिया सीमेंट लिमिटेड के शेयर 4.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 374.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है दिग्गज कंपनी का शेयर, कल हुआ था ऐलान

अल्ट्राटेक सीमेंट ने ओपन ऑफर की मंजूरी

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवासन एन और गुरुनाथ की अगुवाई वाले प्रमोटर परिवार तथा होल्डिंग संस्थाओं से इंडिया सीमेंट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 32.72 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए तीन शेयर खरीद समझौते किए हैं। इस 3,954 करोड़ रुपये की डील के पूरा होने के बाद, आईसीएल में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। ऐसे में उसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार ओपन ऑफर लाना होगा। अल्ट्राटेक के बोर्ड ऑर डायरेक्टर्स ने सार्वजनिक शेयरधारकों से 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर खुली पेशकश को भी मंजूरी दी है।

क्या है इस डील की असली वजह?

अगले साल जनवरी में एन श्रीनिवासन की उम्र 80 साल की हो जाएगी। वो इंडिया सीमेंट लिमिटेड की कमान अपने पिता की मौत के बाद 1989 से संभाल रहे थे। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार उनकी बेट रूपा गुरुनाथ और उनकी पत्नी चित्रा श्रीनिवास का इस बिजनेस में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। वहीं, एन श्रीनिवासन स्वास्थ कारणों से पहले ही पीछे हट गए थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें