Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़dr reddy laboratories ltd announced stock split on 27 july details here

5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है दिग्गज कंपनी का शेयर, कल हुआ था ऐलान

  • डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमSun, 28 July 2024 02:57 PM
share Share

Dr Reddy Laboratories Ltd Stock Split: डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने शेयरों के बंटवारे का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट की जानकारी कल यानी 27 जुलाई को साझा की गई थी। बता दें, 27 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया गया था। आइए डीटेल्स में एक नजर इस स्टॉक पर डालते हैं

डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने 27 जुलाई को बोर्ड मीटिंग की जानकारी शेयर बाजारों से साझा करते हुए बताया कि स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया गया है। बोर्ड ने कंपनी के 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये रह जाएगी। बता दें, डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है।

 

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते 11 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत, GMP

इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी

डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज शेयर बाजार में इसी महीने एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। बता दें, डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने एक बार निवेशकों को बोनस शेयर भी दिया है। कंपनी ने एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

शेयर बाजारों में डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज की स्थिति कितनी बेहतर है?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 6960 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 24 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 10 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।

इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 26.65 प्रतिशत की है। मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। जून 2024 की शेयर होल्डिंग्स के अनुसार कंपनी में एमएफ की कुल हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक हो गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें