1 शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी 1 शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड दे रही है। रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। यानी आने वाले कुछ दिनों में कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड (TVS Holdings Ltd) भी शामिल है। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 94 रुपये डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन पिछले एक साल में शानदार रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड स्टॉक के विषय में -
कब है रिकॉर्ड डेट?
21 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में तय हुआ था कि 5 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर 1880 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी कंपनी योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 94 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के लिए 2 अप्रैल की तारीख तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम इस दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
चालू वित्त वर्ष में कंपनी पहली बार डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी 2 फरवरी 2023 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 59 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, साल 2009 में कंपनी ने बोनस शेयर भी दिया है। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया था।
शेयर बाजार में कैसा रहा पिछले 6 महीने का समय
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 8159.50 रुपये के लेवल पर था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी ने 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत तक टूट गया है।
कंपनी का 52 वीक हाई 9685 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3063.64 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 16,508.37 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।