इस हफ्ते 8 कंपनियों के IPO रहेंगे ओपन, जानें कीमत सहित अन्य डीटेल्स
- IPO News: शेयर बाजार इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ से गुलजार रहेगा। इन कंपनियों के आईपीओ की लिस्ट में भारती हेक्साकॉम, रेडियोवाला आईपीओ है। इनमें से कुछ आईपीओ पिछले हफ्ते ही खुल गया था।
IPO News Updates: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। यानी निवेशकों के पास दांव लगाने के कई मौके रहेंगे। जिन कंपनियों के आईपीओ हो रहे हैं उनमें रेडियोवाला आईपीओ, TAC Infosec आईपीओ शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -
1- भारती हेक्साकॉम आईपीओ (Bharti Hexacom IPO)
यह आईपीओ 3 अप्रैल 2024 को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास 5 अप्रैल 2024 तक ओपन रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 7.5 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
2- रेडियोवाला आईपीओ (Radiowalla IPO)
आईपीओ पिछले हफ्ते ही खुल गया था। इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका 2 अप्रैल 2024 तक है। यानी निवेशकों के पास इन्वेस्टमेंट के लिए अभी 2 दिन का समय है। इस एसएमई आईपीओ का साइज 14.25 करोड़ रुपये का है। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
3- TAC Infosec IPO
इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 2 अप्रैल तक का समय निवेशकों के पास है। आईपीओ का साइज 29.99 करोड़ रुपये का है। कंपनी 28.3 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
4- यस ऑपटिक्स एंड लेन्स आईपीओ (Yash Optics & Lens IPO)
यह आईपीओ भी 27 मार्च को खुल गया था। निवेशकों के पास 3 अप्रैल तक का समय दांव लगाने के लिए है। इस आईपीओ का साइज 53.15 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
5- जय कैलाश नमकीन आईपीओ (Jay Kailash Namkeen IPO)
आईपीओ 28 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70 रुपये से 73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 16.34 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।
6- के2 इंफ्रागेन आईपीओ (K2 Infragen IPO)
आईपीओ 28 मार्च को ही खुल गया था। कंपनी का आईपीओ 3 अप्रैल तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 40.54 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 111 रुपये से 119 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
7- अलुविंड आर्ट्रिक्चरल आईपीओ (Aluwind Architectural IPO)
यह आईपीओ 28 मार्च को खुल गया था। कंपनी का आईपीओ 4 अप्रैल तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 45 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, इस आईपीओ का साइज 29.70 करोड़ रुपये का है।
8- क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशन्स इंडिया आईपीओ (Creative Graphics Solutions India IPO)
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 80 रुपये से 85 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक खुलरा रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 64 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ का साइज 54.40 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।