Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trom Industries net profit jumped 109 percent stock jumps 10 percent on thursday

सोलर सेक्टर की कंपनी के प्रॉफिट में 109% का इजाफा, जुलाई में आया था IPO, शेयरों में 10% की उछाल

  • सोलर सेक्टर की कंपनी ट्रॉम इंडस्ट्रीज (Trom Industries) ने छमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 100 प्रतिशत से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 01:50 PM
share Share

Stock Market News: सोलर सेक्टर की कंपनी ट्रॉम इंडस्ट्रीज (Trom Industries) ने छमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 4.13 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 109 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.97 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 250 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 46.23 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 98.67 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक साल पहले इसी छमाही में कंपनी का रेवन्यू 23.27 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:25 नवंबर को खुलेगा Rajesh Power Services IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान

जुलाई में आया था आईपीओ

ट्रॉम इंडस्ट्रीज का आईपीओ जुलाई के महीने में आया था। कंपनी के आईपीओ का आईपीओ 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुला था। कंपनी की लिस्टिंग एक अगस्त को हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए 100 रुपये से 115 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी की एनएसई एसएमई में 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था।

कंपनी को मिला गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से काम

ट्रॉम इंडस्ट्रीज को 33 करोड़ रुपये का काम गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मिला है। कंपनी को सोलर रूफटॉप सिस्टम्स का काम करना है। इसके लिए कंपनी को इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज काम मिला है।

बीएसई इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 330.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 195 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 229.87 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें