Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Transformers and Rectifiers Share hits upper circuit company bagged 166 crore rupee order

166 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर 5% की तेजी के साथ 385.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक ऑर्डर मिलने के बाद आया है। कंपनी को 166.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 5 साल में कंपनी के शेयर 9000% चढ़े हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
166 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी, बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 385.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक ऑर्डर मिलने के बाद आया है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को सिंगल फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर्स और TBCB प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगल फेज की सप्लाई और मैन्युफैक्चरिंग के लिए मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 166.45 करोड़ रुपये है।

अगले वित्त वर्ष में होगी ऑर्डर की डिलीवरी
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स को यह ऑर्डर ह्योसुंग टीएंडडी इंडिया से मिला है। इस ऑर्डर की डिलीवरी अगले वित्त वर्ष में होनी है। हाल में कंपनी की इकाई TARIL स्विचगियर ने 245 kV हाई वोल्टेज बुशिंग्स लॉन्च किया है। इस साल अब तक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 596.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2025 को 385.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 27 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 6200 रुपये के पहुंचा पार, 42% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

9000% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (Transformers and Rectifiers) के शेयर पिछले 5 साल में 9000 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2020 को 4.24 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2025 को 385.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 4450 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2021 को 8.48 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2025 को 385 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 650.23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 151 रुपये है।

ये भी पढ़ें:6 महीने में 37% से ज्यादा लुढ़के, अब ₹930 तक जा सकते हैं टाटा मोटर्स के शेयर

बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2025 को बोनस की एक्स-डेट पर थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें