Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Investment Corporation share rallied over 15 Percent company reported 42 Percent jump in Net Profit

रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 6200 रुपये के पहुंचा पार, 42% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

  • टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 17% से ज्यादा उछलकर 6207.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 970 रुपये से अधिक का उछाल आया है। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 34 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 6200 रुपये के पहुंचा पार, 42% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 17 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 6207.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 970 रुपये से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5233.55 रुपये पर बंद हुए थे। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में यह तेज उछाल देखने को मिला है।

42% से ज्यादा बढ़ा कंपनी का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का मुनाफा 42.57 पर्सेंट बढ़कर 34.33 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 24.08 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 43.67 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी की नेट सेल्स 42.67 पर्सेंट बढ़ी है। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 30.61 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 34.87 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 25.64 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:6 महीने में 37% से ज्यादा लुढ़के, अब ₹930 तक जा सकते हैं टाटा मोटर्स के शेयर

550% से ज्यादा उछल गए टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर पिछले 5 साल में 550 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2020 को 922.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2025 को 6207.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 475 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 फरवरी 2021 को 1055.90 रुपये पर थे। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 19 फरवरी 2025 को 6200 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9744.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5147.15 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें