रॉकेट बना पावर कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, इस खबर का असर!
- Torrent Power Share: शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। इस माहौल के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी-टोरेंट पावर के शेयर ने दौड़ लगा दी।
Torrent Power Share: शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। इस माहौल के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी-टोरेंट पावर के शेयर ने दौड़ लगा दी। यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1515 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कारोबार के अंत में यह शेयर 1417.70 रुपये पर बंद हुआ।
तेजी का लिक्विफाइड नेचुरल गैस से कनेक्शन
शेयरों में तेजी ऐसे समय में आई है जब लिक्विफाइड नेचुरल गैस की हाजिर कीमत वैकल्पिक ईंधन की तुलना में कम कारोबार कर रही थी और अपने तीन साल के निचले स्तर से केवल थोड़ा ही उबर पाई थी। बता दें कि बिजली उत्पादन के लिए एलएनजी का उपयोग करने से ग्रीनहाउस गैस, सल्फर डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन कम होता है। ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल्स की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई स्पॉट एलएनजी की कीमतें 9.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) या ब्रेंट क्रूड के मुकाबले थोड़ा सुधरी हैं, लेकिन वैकल्पिक ईंधन की कीमतों के मुकाबले अभी भी अपेक्षाकृत कम कारोबार कर रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एशियाई स्पॉट लिक्विफाइड नेचुरल गैस की कीमतें कैलेंडर वर्ष 2023 और कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान कैलेंडर वर्ष 2022 में देखे गए रिकॉर्ड उच्च स्तर से काफी कम हो गई हैं। हालांकि, एलएनजी की कीमत अपने 3 साल के निचले स्तर 8.3 अमेरिकी डॉलर/एमएमटीयू से थोड़ा ही उबर पाई है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
टोरेंट पावर ने वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में अपने प्रॉफिट में 46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 374 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, एक साल पहले की इसी तिमाही में 695 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व 6,366 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में यह 6,443 करोड़ रुपये था।
टोरेंट पावर के अलावा, तेल और गैस कंपनियों ने भी एलएनजी की कम कीमतों पर अपने स्टॉक की कीमतों में वृद्धि देखी। बीएसई पर गेल 1.19 प्रतिशत बढ़कर 182.65 रुपये पर और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 1.37 प्रतिशत बढ़कर 169.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन 1.04 प्रतिशत बढ़कर 606.80 रुपये पर था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।