Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Top 10 Most Expensive Share In India latest price delivered huge return

ये हैं देश के 10 सबसे महंगे शेयर, कीमत और रिटर्न जान चौंक जाएंगे आप, आपके पास हैं इनमें से एक भी शेयर?

  • Top 10 Most Expensive Share In India: शेयर बाजार में आमतौर पर लोग सस्ते और क्वालिटी शेयरों की तलाश में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको देश के 10 सबसे महंगे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत लाखों रुपये तक है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 12:16 PM
share Share

Top 10 Most Expensive Share In India: शेयर बाजार में आमतौर पर लोग सस्ते और क्वालिटी शेयरों की तलाश में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको देश के 10 सबसे महंगे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत लाखों रुपये तक है। जी हां...भारत में सबसे महंगे शेयर आम तौर पर मजबूत वित्तीय स्थिति वाली कंपनियों के हाई प्राइस वाले शेयर होते हैं। इनमें एमआरएफ, पेज इंडस्ट्रीज और श्री सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार के 10 सबसे महंगे शेयर के बारे में...

1.MRF Ltd: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का एक शेयर करीब 124366 रुपये का है। कंपनी के शेयर सालभर में14% तक का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में इसका 90% से अधिक का रिटर्न है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1 लाख 151,283 रुपये है। इसका मार्केट कैप 52,611 करोड़ रुपये है। कंपनी टायर, ट्रेड, ट्यूब और कन्वेयर बेल्ट, पेंट और खिलौने सहित रबर प्रोडक्ट बनाती है।

ये भी पढ़ें:बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का घाटा, रेंग रहा शेयर, ₹75 के नीचे आया भाव

2. Honeywell Automation India Ltd: हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड का शेयर भारत का दूसरा सबसे महंगा शेयर है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को 50049 रुपये तक पहुंच गए। इसका सालभर का रिटर्न 38% और पांच साल का रिटर्न 75% का है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 59,700 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 43,771 करोड़ रुपये है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स-इंस्ट्रुमेंटेशन और प्रोसेस कंट्रोल इक्विपमेंट इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है।

3. Page Industries Ltd: इनवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के का शेयर भारतीय शेयर बाजार का तीसरा सबसे महंगा शेयर ह। कंपनी के शेयर आज 28 अक्टूबर को 43416 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। सालभर में यह शेयर 15% और पांच साल में 72% तक का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 46,817.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 48,065.33 करोड़ रुपये का है। बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वर्तमान में 15 मैन्युफैक्चरिंग स्थान हैं। इसके यूएई में छह जॉकी एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट हैं और तीन श्रीलंका में हैं।

4. Bosch Ltd: बॉश लिमिटेड के शेयर वर्तमान में 36160.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बॉश लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 85% और पांच साल में 135% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 39,052 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,06,489 करोड़ रुपये है। बॉश लिमिटेड बॉश समूह की प्रमुख कंपनी है। बता दें कि यह ग्रुप टेक्नोलॉजी और सर्विसेज के लिए ग्लोबल सप्लायर्स है। भारत में बॉश मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी एवं बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी व सर्विसेज का एक प्रमुख सप्लायर है।

5. 3M India Ltd: थ्रीएम इंडिया के शेयर 33735.05 रुपये का है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 41,000 रुपये है। कंपनी के शेयर सालभर में 13% और पांच साल में 51% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 37,737.25 करोड़ रुपये है। कंपनी विविध बाजारों के लिए विशेष इक्विपमेंट और सेवाओं का डिजाइन, निर्माण और वितरण करता है। इसके प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में मेडिकल इक्विपमेंट, कंज्यूमर गुड्स, टैम्पर प्रूफ लेबल, चिपकने वाले पदार्थ, ऑटोमोबाइल फिलर्स और कोटिंग शामिल हैं।

6. Abbott India Ltd: एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत 28503 रुपये है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 30,499 रुपये है। एबॉट इंडिया के शेयर सालभर में 25% से अधिक चढ़ गए हैं। वहीं, पांच साल में इस शेयर में 143% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 60,169 करोड़ रुपये है। 1910 में स्थापित एबॉट इंडिया देश की सबसे पुरानी और सबसे हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनियों में से एक है। एबॉट इंडिया विभिन्न प्रकार की दवाइयों का प्रोडक्शन करता है, जिसमें टैबलेट, इंजेक्शन, लिक्विड्स, मलहम, पाउडर और कैप्सूल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹110 तक जाएगा ईवी कंपनी का यह शेयर, 7 दिन में दिया था 107% का तगड़ा रिटर्न

7. Shree Cement Ltd: श्री सीमेंट कंपनी का यह शेयर 25133 रुपये का है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 30,710 रुपये है। श्री सीमेंट के शेयर का सालभर का 3% का निगेटिव रिटर्न है। वहीं, पांच साल में इसने 25% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 90,562 करोड़ रुपये है। बता दें कि श्री सीमेंट एक भारतीय सीमेंट निर्माता है, जिसकी स्थापना 1979 में ब्यावर, राजस्थान में हुई थी। अब इसका मुख्यालय कोलकाता में है और यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक है।

8. Saraswati Commercial (India) Ltd: सरस्वती कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड यह शेयर 17599 रुपये का है। कंपनी के शेयर सालभर में 520.21% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह शेयर 500% तक चढ़ गया है। पांच साल में इसमें 24,000% की तगड़ी तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 27,775 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,767 करोड़ रुपये है। सरस्वती कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।

9. Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd: प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थकेयर लिमिटेड यह शेयर 16020 रुपये का है। कंपनी के शेयर सालभर में 5% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 30% तक चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 19,086 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 51,256 करोड़ रुपये है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड की स्थापना भारत में 1967 में मर्क की एशियाई सहायक कंपनियों में से एक के रूप में की गई थी। यह वर्ष 1981 में सार्वजनिक होने वाली पहली मर्क समूह कंपनी भी थी।

10. Dixon Technologies (India) Ltd: डिक्सन का यह शेयर 14333.50 रुपये का है। डिक्सन टेक के शेयर सालभर में 180% और पांच साल में 2300% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 15,999 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 85,422.42 करोड़ रुपये है। डिक्सन एक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनी है, यह फेमस ब्रांडों के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, प्रकाश उत्पाद, मोबाइल फोन और सुरक्षा प्रणालियां शामिल हैं।

(BSE पर उपलब्ध 28 अक्टूबर, 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें