Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EV stock Ola Electric Share may go up to 110 rupees expert says buy

₹110 तक जाएगा ईवी कंपनी का यह शेयर, 7 दिन में दिया था 107% का तगड़ा रिटर्न, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Ola Electric Share: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में होंगे। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 08:04 PM
share Share

Ola Electric Share: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में होंगे। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ओला इलेक्ट्रिक के लिए अपने पॉजिटिव हैं और ₹110 के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% गिरावट के साथ 77.32 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी का आईपीओ इसी साल अगस्त में 76 रुपये के भाव पर आया था।

लिस्टिंग के साथ ही किया था मालामाल

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बीएसई पर 9 अगस्त को 75.99 रुपये और एनएसई पर 76 रुपये पर लिस्टिंग हुए थे। लिस्टिंग के बाद ही इसमें तुरंत 20% का अपर सर्किट लग गया था और लगातार यह शेयर चढ़ रहा था। 20 अगस्त को ही यह शेयर बीएसई पर 157.53 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। इस दौरान इसने केवल सात कारोबारी दिन में ही आईपीओ प्राइस से 107% का रिटर्न दे दिया था। हालांकि, इसके बाद से इसमें लगातार मुनाफावसूली देखी जा रही है। अब एक्सपर्ट को एक बार फिर 100 रुपये के पार जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर का बुरा हाल, लगातार गिरावट के बाद 74 पैसे पर आ गया भाव, आपका भी है दांव
ये भी पढ़ें:दिवाली बाद खुल सकता है स्विगी का IPO, जानिए क्या है डेट को लेकर डिटेल

ब्रोकरेज की राय

एचएसबीसी स्टॉक को हाई जोखिम, हाई-रिटर्न अवसर के रूप में देख रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस बात पर जोर देते हुए कि कंपनी का भविष्य काफी हद तक उसकी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाइक और इन-हाउस बैटरी विकास पहल की सफलता पर निर्भर है। निवेश फर्म ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक की ईवी बाइक कम्पिटिटर से कम से कम 2-3 साल आगे हैं, जो इसे तेजी से विकसित हो रहे ईवी बाजार में एक महत्वपूर्ण शुरुआत प्रोवाइड करती है। ओला के बैटरी कारोबार की सफलता इसे लंबी अवधि में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दे सकती है, जिससे इसकी बाजार स्थिति और मजबूत हो सकती है। एचएसबीसी ने सितंबर में पहले निरीक्षण के एक महीने बाद ओला इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर का दोबारा दौरा किया और पाया कि स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें