Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Today Hyundai Motor India Share surges 6 percent expert says stock may go up to 2300 rupees

खराब लिस्टिंग के बाद अब इस शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹2300 पार जाएगा भाव, खरीदो

  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत हुई थी। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,960 रुपये के मुकाबले 1.47% प्रीमियम के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट हुए और कारोबार के दौरान 7% तक गिर गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on

Hyundai Motor India Share: साउथ कोरियाई वाहन मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत हुई थी। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,960 रुपये के मुकाबले 1.47% प्रीमियम के साथ 1,931 रुपये पर लिस्ट हुए और कारोबार के दौरान 7% तक गिर गए थे। हालांकि, आज अब बुधवार को यह शेयर 6% तक चढ़ गए और 1928.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हुंडई मोटर इंडिया को 2345.0 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।

देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी

बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) मंगलवार को शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग के दिन ही मार्केट कैप के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बन गई थी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन तक 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही 100% का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन पैसे डबल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में संपत्ति खंड की प्रमुख शिवानी न्याती ने कहा, ‘‘निर्गम से कम भाव पर सूचीबद्ध होने के बावजूद इस कंपनी के मजबूत बुनियादी पहलू इसकी दीर्घकालिक वृद्धि संभावनाओं को समर्थन देना जारी रखेंगे।’’

देश का सबसे बड़ा था आईपीओ

यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ था। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को 6.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 60 प्रतिशत अभिदान मिला। रिेटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा को 50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हुआ था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इश्यू खुलने के पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें