Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paras Defence Share hits 5 percent upper circuit after bag order

डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹1000 के पार पहुंचा भाव, इस खबर का असर

  • Paras Defence Share: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1008.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on

Paras Defence Share: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 1008.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओएलएफ) की यूनिट ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (ओएलएफ) से 42.05 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है।

क्या है डिटेल

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ऑर्डर में थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (टीआईएफसीएस) के लिए पांच प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सब-सिस्टम की सप्लाई शामिल है, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों को डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा। पारस डिफेंस 24 महीने के भीतर आदेश पर अमल करेगा। इस घोषणा के बाद बीएसई पर पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 5% उछलकर इंट्रा-डे के हाई ₹1,008.35 पर पहुंच गए। इस लाभ से कंपनी का मार्केट कैप ₹4,000 करोड़ से अधिक हो गया है। बता दें कि यह ऑर्डर रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में पारस डिफेंस की पकड़ को मजबूत करता है, जो भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ इसकी साझेदारी में एक और मील का पत्थर है।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर ने 1 लाख को बना दिया ₹670 करोड़, निवेशक रातोंरात बन गए करोड़पति

सितंबर तिमाही के नतीजे

डिफेंस कंपनी ने Q2FY25 में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। एक साल पहले के ₹8.76 करोड़ से सालाना आधार पर 44.9% बढ़कर ₹12.70 करोड़ का समेकित लाभ दर्ज किया। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय 42.2% बढ़कर 88.76 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 62.41 करोड़ रुपये थी। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के तकनीकी और रिसर्च एवं डेवलमेंट डायरेक्टर अमित एन महाजन ने इस महीने की शुरुआत में विश्वास व्यक्त किया था कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए अनुमानित 20-30% वार्षिक वृद्धि को पार कर जाएगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें