₹10 हजार के निवेश पर ₹7 लाख तक का रिटर्न, 2024 में इन 7 कंपनियों के शेयरों में मचाया धमाल
- Multibagger Stock: इस साल कई कंपनियों ने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों में 7500 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
Multibagger Stock 2024: कारोबारी लिहाज से देखें तो साल 2024 के 6 महीने बीत चुके हैं। इस दौरान कई स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आकड़ों को अगर देखें तो श्री अधिकारी ब्रदर्श टेलीविजन नेटवर्क के शेयरों कीमतों में इस साल 7502 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 28 जून तक कंपनी के शेयरों का भाव 245.55 रुपये था।
10,000 रुपये के निवेश पर 7.50 लाख रुपये का रिटर्न
29 दिसंबर 2023 को कंपनी के शेयर 3.23 रुपये पर था। यानी तब जिन निवेशकों ने 10,000 रुपये का दांव इस स्टॉक पर लगाया होगा। उनका रिटर्न आज की तारीख में बढ़कर 7.50 लाख रुपये हो गया होगा। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 25 प्रतिशत से 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
दूसरे नबंर पर ये कंपनी
इस लिस्ट में दूसर नंबर पर रॉयल इंडिया कॉरपोरेशन है। स्टॉक का भा इस दौरान 814 प्रतिशत बढ़ा है। इस तेजी के बाद भी इस स्टॉक का भाव 28 जून को 36.38 रुपये के लेवल पर था। जबकि 29 दिसंबर 2023 को कंपनी को कंपनी के शेयर 3.98 रुपये के लेवल पर था। रिटर्न के मामले में टिन्ना ट्रेड, Marsons, Diamond Power Infrastructure और Healthy Life Agritec के शेयरों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
इन कंपनियों ने भी किया मालामाल
Eraays Lifespaced के शेयरों में 602 प्रतिशत और स्प्राइट एग्रो में 575 प्रतिशत, बोनडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 568 प्रतिशत की तेजी, सीनिक एक्सोपर्ट्स के शेयरों में 553 प्रतिशत, Integra Switchgear के शेयरों में 509% और Aerpace Industries के शेयरों में 506% की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।