बोनस बांटने की तैयारी में कंपनी, शेयरों की मची लूट, 20% चढ़ा भाव
Bonus Share Price: सीडीएसएल के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कंपनी की तरफ से बोनस शेयर दिया जा सकता है। इसका ऐलान 2 जुलाई को किया जा सकता है।
CDSL Share Price: शेयर बाजार में शुक्रवार को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 2407.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का आल-टाइम हाई भी है।
पहली बार बोनस शेयर दिया जाएगा
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर का लेकर किया गया ऐलान है। कंपनी ने बताया है कि 2 जुलाई बोनस शेयर पर फैसला किया जाएगा। अगर कंपनी की तरफ से ऐलान हुआ तो पहली बार बोनस शेयर दिया जाएगा।
1 साल में पैसा किया डबल
पिछले एक साल में सीडीएसएल के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान पोजीशनल निवेशकों का पैसा 115.48 प्रतिशत बढ़ा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 30.20 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2407.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1076.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 25,157.33 करोड़ रुपये का है।
लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है। कंपनी शेयर बाजार में आखिरी बार 25 अगस्त 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने हर शेयर पर निवेशकों को 16 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी एक शेयर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कंपनी में पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 50% से अधिक
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। पब्लिक के पास 50 प्रतिशत से अधिक का हिस्सा है। इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 11.38 प्रतिशत की है। इस कंपनी में म्युचुअल फंड की कुल हिस्सेदारी 13.38 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।