इस हफ्ते 3 कंपनियों का IPO होगा ओपन, 12 की लिस्टिंग, प्राइमरी मार्केट रहेगा गुलजार
- इस हफ्ते 3 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। तो वहीं 12 कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू कर रही हैं। बता दें, कुछ कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होंगे।
IPO: प्राइमरी मार्केट इस हफ्ते गुलजार रहेगा। जहां एक तरफ कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। वहीं, कुछ कंपनियों के आईपीओ बंद भी हो रहे हैं। इसमें कुछ कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। तो कुछ मेन बोर्ड सेगमेंट की हैं। बता दें, इस हफ्ते ढेर सारी कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी है। आइए जानते हैं -
मेनबोर्ड आईपीओ
Diffusion Engineers आईपीओ 30 सितंबर को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 27 सितंबर तक 27 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका था। इस आईपीओ का साइज 158 करोड़ रुपये का है।
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Manba Finance शेयर बाजार में इसी हफ्ते डेब्यू करने वाला है। कंपनी कि लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में 30 सितंबर को होनी है। केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन और Diffusion Engineers की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होगी। दोनों कंपनियों की लिस्टिंग क्रमशः 3 और 4 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
एसएमई सेगमेंट
1- Paramount Dye Tec IPO
टेक्सटाइल प्रोड्यूसर कंपनी का आईपीओ 30 सितंबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 3 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी का प्राइस बैंड 111 रुपये से 117 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने 4 एंकर निवेशकों के जरिए 8.09 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
2- सुबम पेपर्स आईपीओ (Subam Papers IPO)
तमिलनाडु की इस कंपनी के आईपीओ का साइज 94 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 144 रुपये से 152 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 27 सितंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 26.70 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
3- NeoPolitan Pizza and Food IPO
यह आईपीओ 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इश्यू के लिए कंपनी 20 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 12 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
ये आईपीओ बंद हो रहे हैं
30 सितंबर को Nexxus Petro Industries, Forge Auto International, Sahasra Electronics Solutions और Divyadhan Recycling Industries बंद हो रहे हैं। वहीं, साज होटल्स और HVAX Tech IPO एक अक्टूबर को बंद हो रहे हैं।
इन कंपनियों की लिस्टिंग
Rappid Valves India और WOL 3D India की लिस्टिंग 30 सितंबर को है। Thinking Hats Entertainment Solutions, Unilex Colours and Chemicals और TechEra Engineering की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी। 4 अक्टूबर को Nexxus Petro, Forge Auto, Sahasra Electronics Solutions और Divyadhan Recycling की लिस्टिंग होगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।