Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sahasra Electronics Solutions NSE IPO last chance to bet check gmp and other details

198 रुपये पहुंचा GMP, इस IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका कल, 2 दिन में 18 गुना सब्सक्राइब

  • Sahasra Electronics Solutions NSE IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका कल है। कंपनी ग्रे मार्केट में 198 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 05:04 PM
share Share

Sahasra Electronics Solutions NSE IPO ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दो दिनों में इस आईपीओ को 18 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। कल यानी सोमवार को कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -

ये भी पढ़ें:हुंडई, NTPC Green, Swiggy सहित आधा दर्जन कंपनियां IPO लाने को तैयार

क्या है प्राइस बैंड

इस कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 269 रुपये से 283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 1,13,200 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, Sahasra Electronics Solutions NSE IPO एंकर निवेशकों (बड़े निवेशकों) के लिए 25 सितंबर को खुला था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 53.03 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का ही है।

 

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की इस कंपनी को लेकर आई अच्छी खबर, कोर्ट ने पक्ष में सुनाया फैसला

क्या है जीएमपी?

इनवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 198 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि कंपनी का दूसरा सबसे अधिक जीएमपी है। इससे पहले 27 सितंबर को कंपनी का ग्रे मार्केट में 175 रुपये के जीएमपी पर उपलब्ध था। बता दें, 26 सितंबर जिस दिन आईपीओ खुला था उस दिन ग्रे मार्केट में यह 200 रुपये के प्रीमियम पर था।

इस आईपीओ का साइज 186.16 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 60.78 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 5 लाख शेयर जारी किया जाएगा। बता दें, यह आईपीओ 26 सितंबर को खुला था।

2 दिन में 18 गुना सब्सक्रिप्शन

पहले दिन इस आईपीओ को 5.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को 13.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। दूसरे दिन रिटेल निवेशकों के सेक्शन में आईपीओ 17.42 गुना भर गया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें