Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 8 companies IPO going to open check here price band and dates

इस हफ्ते खुल रहे हैं 8 कंपनियों के IPO, पैसा लेकर हो जाएं तैयार, निवेश का शानदार मौका

  • IPO News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें से 5 एसएमई कंपनी है। और 3 मेन बोर्ड आईपीओ हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 08:18 AM
share Share
पर्सनल लोन

IPO News Updates: शेयर बाजार में इस हफ्ते 8 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में प्रीमियर एनर्जीज भी शामिल हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

एसएमई आईपीओ

1- Vdeal System NSE SME

इस कंपनी का इश्यू प्राइस 112 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 29 अगस्त तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आईपीओ का साइज 1,34,400 रुपये का है।

2- Jay Bee Laminations Limited IPO

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 138 रुपये से 146 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,46,000 रुपये का दांव लगाना होगा। आईपीओ 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा।

3- Paramatrix Technologies IPO

इस आईपीओ का साइज 33.84 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू के जरिए 27.59 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए 110 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

4- Aeron Composite Limited

निवेशकों के लिए आईपीओ 28 अगस्त को ओपन हो जाएगा। कंपनी ने 121 रुपये से 125 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,25,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

5- Archit Nuwood Industries IPO

इस आईपीओ का साइज 168.48 करोड़ रुपेय का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 62.4 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 28 अगस्त से 3 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 257 रुपये से 270 रुपये प्रति शेयर है।

मेन बोर्ड आईपीओ

1- Premier Energies Limited IPO

इस आईपीओ का साइज 2830.40 करोड़ रुपये का है। कंपनी 2.87 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 3.42 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

2- ECO Mobility IPO

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 28 अगस्त से 30 अगस्त तक ओपन रहेगा। कंपनी ने 318 रुपये से 334 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, 44 शेयरों का एक लॉट कंपनी ने बनाया है।

3- Baazar Style Retail Limited IPO

निवेशकों के लिए आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा। हालांकि, अभी तक इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। बता दें, कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला ने भी पैसा लगाया है। वो भी अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए घटा रही हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें